Amazon Sale में MacBook Air M3 मिल रहा nokia की कीमत में 1

क्या आप मैकबुक लेने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपको कोई बेहतरीन ऑफर नही दिख रहा है। इसकी वजह से मैकबुक आपको काफी महंगा पड़ रहा है। तो ऐसे में आज हम आपके लिए मैकबुक पर बेस्ट डील लेकर आये है। दरअसल इन दिनों अमेजोन पर Prime Day Sale चल रहा है। इस सेल के चलते काफी सारी वस्तु डिस्काउंट के साथ सेल की जा रही है। जिसमे हमे Apple MacBook Air M3 पर काफी बेहतरीन ऑफर दिखा है। इस मैकबुक पर आप सभी ऑफर लगाकर नोकिया की कीमत में मैकबुक खरीद सकते है। इस ऑफर का लाभ आपको कैसे मिलेगा आइये जान लेते है।
Apple MacBook Air M3 पर ऑफर
अमेजोन पर Apple MacBook Air M3 की रियल प्राइस 1,14,900 रूपये है। लेकिन इन दिनों ऑफर के चलते इस मैकबुक पर 8% का डिस्काउंट चल रहा है। इसलिए यह मैकबुक सिर्फ 1,05,990 रूपये में सेल रहा है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते है। यानी की पुराना लैपटॉप एक्सचेंज में रखते है तो पुराने लैपटॉप के आपको 25,500 रूपये तक मिल जाती है। इसलिए एक्सचेंज में Apple MacBook Air M3 80,490 रूपये तक मिल जायेगा। अब अगर आप बैंक ऑफर का लाभ लेते है या फिर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से मैकबुक खरीदते है तो 6,162 रूपये की और छुट मिल जाएगी। अब आपको लास्ट में 74,328 रूपये तक Apple MacBook Air M3 मिल जायेगा।
अगर आप सभी ऑफर का लाभ लेते है तो यह लैपटॉप आपको 74,328 रूपये में मिल जाता है। इतने में तो आज के समय में स्मार्टफोन मिल रहे है। आपको नोकिया जैसे स्मार्टफोन के रेट में एक मस्त वाला Apple MacBook Air M3 मिल जायेगा।
Apple MacBook Air M3 फीचर्स
इसमें आपको 13 इंच की बड़ी डिस्प्ले यानी की स्क्रीन मिल जाती है। इसके अलावा 8 जीबी की रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। इसमें आपको 1080 पिक्सल का वेबकैम मिल जाता है। कंपनी का दावा है की इसमें 18 घंटे बैटरी लाइफ मिल जाएगी। यह ऑफर 20 जुलाई और 21 जुलाई तक ही चलने वाली है। ऑफर का लाभ लेने के लिए जल्दी खरीदी कर सकते है।