AIIMS में छात्रों को एडमिशन मिलना क्यों है मुश्किल, MBBS कराने वाले डॉक्टर की कितनी होती है सैलरी, जानें इसमें चयन की प्रक्रिया 1
नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए हर बच्चा कड़ी मेहनत करता है। औक इस कछिन परीत्रा को पास करने के बाद हर किसी की एक ही चाहत होती है कि वो ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS में उसका चयन हो जाए है। जो एक कठिन प्रक्रिया है। क्योकि इस कॉलेज में एडमिशन पाना टेढ़ी खीर है। एम्स दुनिया के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेजों में से एक है जिसमें देश विदेश के बड़े बड़े हाई क्लास लेवल के प्रोफेसर और डॉक्टर्स MBBS का कोर्स कराने आते हैं। क्या आप जानते हैं कि एम्स में पढ़ाने वाले प्रोफेसर, डॉक्टर्स या रेजिडेंट्स की सैलरी कितनी होती है? और इस पद पर चयन कैसे होता है। आइए जानते है इसके बारें में..
AIIMS में एडमिशन
एम्स में MBBS कोर्स पाने के लिए छात्रों को नीट यूजी परीक्षा में टॉप करना जरूरी है। इसके साथ ही इसमें मात्र 100 से 125 सीमित सीटें ही रखी जाती हैं। ऐसे में इसका कट ऑफ भी हाई होता है।
AIIMS के डॉक्टर्स
एम्स में मेडिकल कोर्स कराने के लिए छात्रों की पढ़ाई सीनियर रेजिडेंट्स, डॉक्टर्स, एसोसिएट प्रोफेसर्स, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर्स कराते हैं। प्रैक्टिकल के लिए सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट ही छात्रों को अलग से ट्रेनिंग देने आते हैं। ये सभी अच्छे पोस्ट के डॉक्टर ही होते हैं।
कैसे होता है चयन?
AIIMS दिल्ली समेत सभी एम्स में सीनियर और जूनियर रेजिडेंट की भर्तियां होती हैं। इसमें MBBS, MS और MD होल्डर्स को ही सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है। इसके लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाती है। और इसे पास करने के बाद ही जॉब मिलती है।
कितनी होती है सैलरी?
एम्स में निकली भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट्स यानी MBBS डॉक्टर की सैलरी प्रति माह वेतन 85,000 से 1,00000 रुपये तक के बीच की होती है। इसके अलावा अन्य तरह के वेतन भत्ते और सुविधाएं भी शामिल होती हैं।
कई भत्तों का लाभ
एम्स में असोसिएट प्रोफेसर्स की सैलरी के बारे मे बात करें तो इन्हें प्रति माह वेतन 1,20, 000 से 1,50,000 के बीच मिलता है। वहीं सीनियर रेजिडेंट प्रोफेसर्स की सैलरी 1,80,000 के करीब की होती है। इसके अलावा मंहगाई भत्ते के साथ अन्य तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं।