AC Electric Bill, अगर 8 घंटे चलेगा AC तो कितना आयेगा बिजली बिल
AC Electric Bill जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं लगातार वातावरण में बढ़ रही गर्मी की वजह से एयर कंडीशनर का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में किया जा रहा है। वैसे तो लगातार रात भर की एक लंबी नींद के लिए सभी लोग 8 से 9 घंटे Ac को लगातार चलाते हैं। इसके बाद अगर आप दिन में भी इसका इस्तेमाल करेंगे तो सोचिए बिजली बिल का क्या हाल होगा।
आजकल के समय में एयर कंडीशनर एक अनिवार्य उपकरण बन गया है। बिना एयर कंडीशनर के गर्मी की कल्पना करना वाकई मुश्किल है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी ऐसी को लंबे समय तक कम बिजली बिल पर ही चला सकते हैं। उच्च ऊर्जा और कम कीमत का खर्च करके आप अपने बजट में AC का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1.5 टन Ac का कितना होगा बिजली बिल
सबसे पहले तो आपको बता दे मध्यमवर्गीय परिवारों में 1.5 टन के एक को ही मुख्य रूप से प्राथमिकता दी जाती है। यह AC छोटे कमरे को ठंडा करने और अच्छी कॉलिंग के लिए काम आता है। इसकी क्षमता मध्यम आकार के हाल को भी आराम से ठंडा करने की होती है। अगर आप इस एक को लगातार 7-8 घंटे तक इस्तेमाल करते हैं तो बिजली बिल बहुत ज्यादा आ सकता है।
ऐसे करें Ac का उपयोग AC Electric Bill
बजट फ्रेंडली कीमत पर लंबे समय तक इसी का इस्तेमाल करने के लिए आपको 1 स्टार रेटेड AC लेना चाहिए। हालांकि यह एक थोड़ा सस्ता होता है और इसमें बिजली बिल ज्यादा होती है जबकि अगर आप फाइव स्टार रेटेड AC का इस्तेमाल करेंगे तो यह अधिक महंगा होता है लेकिन इसमें ऊर्जा की खपत कम होती है। ऐसे मे आपको अपने बजट के अनुसार एयर कंडीशनर को रेटिंग्स के हिसाब से ही खरीदना चाहिए।
ऐसे कर सकते है बिजली की बचत
अगर आप भी लंबे समय तक Ac का इस्तेमाल करते हैं और बिजली बिल से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं तो आप इस तरीके से बिजली बिल की बचत कर सकते हैं। सबसे पहले तो आपको बता दे एक AC का तापमान आपको 18 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर देना है जिससे कि कमरा जल्दी ठंडा हो जाए। एक बार कमरा ठंडा हो जाने के बाद आपको तापमान बदलकर 24 डिग्री से 25 डिग्री पर सेट कर देना है। इसे कमरा पर्याप्त मात्रा में ठंडा रहेगा और बिजली बिल भी सीमित मात्रा में आएगी और आप ऊर्जा की बचत भी कर सकेंगे।