मौसम विभाग का हाई अलर्ट, इन जिलों में छाया रहेगा कोहराम
Weather Updates हाल ही में सामने आ रही मौसम विभाग के मुताबिक देशभर में मानसूनी हवा ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। विशेष कर मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है डीप डिप्रेशन का माहौल।
जी हां जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर डीप डिप्रेशन सोमवार को पूर्वी राजस्थान तक पहुंच चुका है। आ रही मौसम विभाग की तरफ से जानकारी के मुताबिक और या डीप डिप्रेशन कमजोर डिप्रेशन में बदल रहा है जिससे मौसम और भी ज्यादा बिगड़ सकता है।
9 अगस्त से मौसम मचा सकता है तबाही
मौसम विभाग की तरफ से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त और 9 अगस्त को नया सिस्टम विकसित हो रहा है जिसमें पूर्वी राजस्थान को मौसम की मार पड़ सकती है। राजस्थान में देखे गए मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर जयपुर और शेखावाटी के जिलों में 9 अगस्त से 5 दिनों के लिए मानसून सक्रिय रहेगा। इसी के साथ राजस्थान के चार जिलों के लिए आज यानी की 7 अगस्त से ही भारी बारिश के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग का हाई अलर्ट Weather Updates
मौसम विभाग की तरफ से दी जा रही जानकारी के मुताबिक देश भर में मानसूनी हवाएं अपना असर दिख रही है। ऐसे में सिर्फ राजस्थानी नहीं बल्कि सभी जगह लोगों को सतर्क रहना जरूरी है। विशेष कर 9 अगस्त से मौसम अपना नया रूप बदलने वाला है। ऐसे में बच्चे और बुजुर्ग बिना काम के घर से बाहर न निकले। साथ ही साथ अपने सभी आवश्यक काम यथा संभव 9 अगस्त तक पूरे कर ले। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त के बाद लगातार 5 दिनों तक भारी बारिश और आंधी तूफान की संभावना है।