iQOO Z9s और Z9s Pro 5G, स्पेक्स हुए कंफर्म, इस दिन देगे दस्तक 1
आईक्यू कंपनी 21 अगस्त के दिन अपने दो धांसू फोन iQOO Z9s और Z9s Pro 5G भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इन दोनों ही फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स लीक हुए है। लीक हुए फीचर्स जानके लग रहा है की iQOO Z9s और Z9s Pro 5G फोन मार्केट में तहलका मचाने के लिए आ रहे है। यह दोनों ही बड़ी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन को टक्कर देने वाले होगे। अगर आप भी iQOO Z9s और Z9s Pro 5G दोनों से कोई फोन खरीदना चाहते है तो आइये इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेते है।
iQOO Z9s और Z9s Pro 5G के फीचर्स
अगर बात की जाए iQOO Z9s Pro फोन में मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में तो इसमें आपको क्वालकोम स्नैपड्रेगन 7th जनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर मिल जाता है। जबकि बात की जाए iQOO Z9s 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको मिडियाटेक dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर मिल जायेगा। अगर देखा जाए तो दोनों ही फ़ोन में लेटेस्ट प्रोसेसर मिलने वाले है। इन दोनों ही फोन में ग्राहकों को कर्व डिस्प्ले मिलने वाली है। जो इस फोन को काफी आकर्षक बनाते है। इसमें 3D कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है।
iQOO Z9s और Z9s Pro 5G कैमरा
अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो iQOO Z9s और Z9s Pro 5G दोनों ही फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जायेगा। दोनों ही फोन में AI जनरेट इमेज का ऑप्शन होगा। जो इस फोन को ख़ास बनाता है।
iQOO Z9s और Z9s Pro 5G बैटरी
iQOO Z9s और Z9s Pro 5G फोन में मिलने वाली बैटरी की बात की जाए तो दोनों ही फोन में कंपनी ने 5500 mAh की बैटरी प्रदान की है। जो काफी फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
iQOO Z9s और Z9s Pro 5G कीमत
iQOO Z9s और Z9s Pro 5G फोन दोनों की कीमत की बात की जाए तो 19 हजार से लेकर 26 हजार रूपये के बीच होने वाली है। यह दोनों ही फोन लॉन्च होने के बाद ऑनलाइन सेल के लिए रख जायेगा।