मैकडॉनल्ड्स की मील और खाने के बाद हुआ ये हाल 1

नई दिल्ली। हमारे देश में इन दिनों बीमारियां जितनी तेजी से बढ़ रही है उसका सबसे बड़ा कारण हमारी बगड़ती दिनचर्या है, जहां पर लोग घर के सुंतलित आहार की जगह पिज्जा और बर्गर या फिर फास्ट फूड खाना ज्यादा पसंद करने लगे है। जिसके लिए विदेशी कपंनां भी अपाना बाजर फैलाकर रोटी सेकंते नजर आ रही है। जिसमें फूड चैन का सबसे बड़ा व्यापार McDonald कर रहा है जिसका खाना हर की खाता है। लेकिन इसका असर आपकी सेहत पर कितना पड़ता है इसका उदाहरण एक अमेरिका के शख्स ने करके बताया।
लोगों को इस बात का एहसास कराने के लिए कि इस तरह का खाना आपके स्वास्थ पर क्या असर डालता है इस शख्स ने रोजाना मैकडोनाल्ड खाने का फैसला लिया। उसने 30 दिनों तक 3 टाइम पिज्जा और बर्गर खाया। इन चीजों का सेवन करने के बाद अभी सप्ताह भी नही बीता था उसके स्वास्थ में भारी गिरावट देखने को मिलने लगी। डॉक्टरों की टीम ने शख्स को इस तरह का भोजन ना करने की सलाह दी। अपने चैलेंज को तोड़ने की सलाह दी।
अमेरिका के रहने वाले मॉर्गन स्परलॉक ने अपने शरीर में आने वाले बदलाव को एक वीडियो में रिकॉर्ड करके डॉक्यूमेंट्री फिल्म की तरह दर्शकों के सामने लाया गया था। ‘सुपर साइज़ मी’ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था।
स्परलॉक नाम के इस शख्स ने बताया कि पहले 14 दिनों में उनके स्वास्थ खराब होने लगा। तेजी से उनके वजन में लगभग 11 किलोग्राम की वृद्धी दर्ज की गई, उनका लीवर पूरी तरह से डैमेज हो गया, हार्ट की बीमारी हो गई और सबसे खतरनाक बात यह हुई कि उनका कोलेस्ट्रॉल बढ़ कर 168 से 230 मिलीग्राम/डेसीलीटर हो गया। स्परलॉक के इस चैलेंज ने मैक्डोनाल्ड का मार्केट बिगाड़ दिया। जिसके चलते मैक्डोनाल्ड के अपने सबसे बड़े लार्जर बर्गर को बंद करना पड़ गया।