Viral News राहुल गांधी की टूटी चप्पल सिलकर मोची बना लखपति
Viral News इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है राहुल गांधी के रामचैत मोची के पास का वीडियो जहां उन्होंने अपनी चप्पल सिलाई। राहुल गांधी ने जिस चप्पल को शीला उसके लिए मोची को मुंह मांगी कीमत भी मिल रही है।
हाल ही में एक दौरे पर सुल्तानपुर गए राहुल गांधी ने एक मोची के पास बैठकर चप्पल सीए थे। उनकी चप्पल की सिलाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ। ऐसे में मोची रामचैत का कहना है कि लोग इस चप्पल के लिए मुंह मांगी रकम देने को तैयार है।
राहुल गांधी ने मोची संग मिलकर सील चप्पल
हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आ रही जानकारी राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मोची रामचैत से मुलाकात की और इस दौरान उनके साथ बैठकर चप्पल भी सिला था। चप्पल सिलने के बाद मोची की तकलीफ समझते हुए राहुल गांधी ने उन्हें चप्पल सिलने के लिए मशीन भिजवाई थी। मोची रामचैत का कहना है कि अब उनके पास लोगों के फोन कॉल्स आ रहे हैं क्योंकि वे लोग राहुल गांधी द्वारा सिले गए चप्पल को खरीदना चाहते हैं।
इस तरह से बढ़ रहे कस्टमर Viral News
मीडिया से बातचीत के दौरान रामचैत ने बताया कि वह उसे चप्पल को बेचना नहीं चाहते हैं। अभी बताते हैं कि अब लोग उनके दुकान पर आकर रुकते हैं यहां तक की अब कार और बस भी उनके दुकान के आगे रूक रही है। अभी बताते हैं कि लोग उनसे जाकर पूछते हैं की क्या वह यही दुकान है जहां राहुल गांधी आए थे। अब हर इंसान जानना चाहता है की असल में रामचैत कौन हैं?
राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला उसकी क़ीमत दस लाख..
सुल्तानपुर: राहुल गांधी ने मोची रामचैत की दुकान पर चप्पल सिली, उन्हें सिलाई मशीन गिफ्ट किया. वहीं अब रामचैत के पास फोन आ रहा है कि दस लाख लेकर चप्पल बेच दो जिसे राहुल ने सिला था. #RahulGandhi । #Sultanpur । #Congress pic.twitter.com/vf6wrwuGgT
— NDTV India (@ndtvindia) August 1, 2024
[ad_2]