Sawan Shivratri पर बना रहे शुभ योग, ऐसे करें जलाभिषेक

Sawan Shivratri जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं 22 जुलाई 2024 से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। आज 2 अगस्त के शुभ अवसर पर शिवरात्रि का योग है। हिंदू धर्म के अनुसार ऐसी मान्यता है कि अगर शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करें तो मन वांछित फल की प्राप्ति होती है।
सावन के शुभ महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने की बड़ी मान्यता है। वही शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल अर्पण करना भी काफी शुभ माना जाता है। अगर आप भी शिवरात्रि के दिन व्रत और उपवास करते हैं और शिव जी की पूजा करना चाहते हैं तो इसके लिए एक शुभ समय का योग बन रहा है।
जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त Sawan Shivratri
सबसे पहले तो आपको बता दे इस महाशिवरात्रि के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो चुकी है। विशेष फल प्राप्त करने के लिए अगर आप 2 अगस्त सुबह 10:59 से लेकर 3 अगस्त सुबह 6:02 के बीच में जल अर्पण करते हैं तो आपको अच्छा फल मिलेगा। ज्योतिष आचार्य के अनुसार शिवरात्रि का पूरा दिन शिव पूजन के लिए बहुत शुभ है। अगर आप चाहे तो जलाभिषेक के लिए गंगाजल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
22 जुलाई से शुरू हुई कावड़ यात्रा
22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है और सभी भक्तगण कावड़ यात्रा के लिए भी निकल चुके हैं। इस दौरान सभी कावड़ी गंगा तट से लाए हुए जल को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग को अर्पित करेंगे तो उन्हें विशेष फल की प्राप्ति होगी। अगर आपके परिवार से भी कोई कावड़ यात्रा के लिए निकला है तो उसे शुभ मुहूर्त अवश्य बताएं। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल के अलावे दूध, दही, चंदन और मधु का अभिषेक भी कर सकते हैं।
स्वार्थ सिद्धि योग में मिलेगा विशेष फल
महाशिवरात्रि के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। स्वार्थ सिद्धि योग के समय शिवलिंग पर जल अर्पण करने से मन वांछित फल की प्राप्ति होगी। ज्योतिष आचार्य के अनुसार बताए गए शुभ मुहूर्त के मुताबिक 2 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से लेकर 3 अगस्त 2024 के सुबह 6:02 तक स्वार्थ सिद्धि योग है। सभी भक्तगण इसी शुभ मुहूर्त में शिवलिंग पर जल अर्पण करें। किसी कारणवश अगर आप मंदिर ना जा पाए तो घर पर भी पूजा अर्चना कर सकते हैं।