भूल से भी खा लिया सरसों का तेल, तो हो जाएगी मौत 1

Nakli Sarso Seed: किसी भी खाने का स्वाद बढ़ाने और उसे खूबसूरती से सजाने के लिए सरसों का तड़का बहुत महत्वपूर्ण होता है। मार्केट में आमतौर पर आपने सरसों जरूर खरीद होगा। मगर क्या आप जानते हैं सरसों में भी कई प्रकार की मिलावट की जाने लगी है। हाल ही में राजस्थान से सामने आई एक बड़ी खबर के मुताबिक 30 टन नकली सरसों बरामद किए गए हैं। इस सरसों में केमिकल मिलाया हुआ है। केमिकल पूरी तरह से जहर है। इस तेल को खाने मात्र से मौत भी हो सकती है। इसकी कैसे पहचान करें पूरी जानकारी खबर में है।
जी हां हाल ही में राजस्थान से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास फागी कस्बे में एक व्यापारी के पास कम दाम में सरसों बेच जा रहे थे। सामने आई खबर के मुताबिक आपको बता दे सरसों की बोरियों को गोदाम में उतरते समय पल्लेदार को शक हुआ कि इन बोरियों में कुछ गड़बड़ है।
नकली सरसो पर हुआ सक
सामने रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि ट्रक में लगा कर आए 30 टन सरसों की बोरियों में भरा था नकली सरसों। बातचीत के दौरान व्यापारी ने बताया कि नागौर का कथित व्यापारी करीब 30 टन सरसों लेकर अपने साथ आया था। लेकिन जब सरसों की बोरियों को गोदाम में उतारा जाने लगा तो पल्लेदार को शक हुआ कि यह सरसों सही नहीं है। इसके बाद उन्होंने सरसों को पानी में डालकर उसकी जांच की तो पता चला कि यह नकली सरसों है जो पानी में डालते ही मिट्टी बन गया।
सरसो की जगह निकली मिट्टी
मीडिया से बातचीत के दौरान व्यापारी ने बताया कि बोरियों से सरसों के कुछ दाने निकालकर जांच करने के लिए उन्होंने उसे कटोरी में पानी लेकर उसमें डाल दिया। थोड़ी देर बाद सरसों के दाने मिट्टी में बदल गए। यह देखकर व्यापारी और वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। धीरे-धीरे करके सभी बोरियों की जांच की गई और तब पता चला कि पूरा 30 टन सरसों नकली है।
देखें नकली सरसो का विडियो
सबसे पहले तो आपको बता दे सोशल मीडिया पर लगातार लोग इस वीडियो को बहुत ज्यादा साझा कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह वीडियो बहुत सके और सब लोग सतर्क हो सके की मार्केट में नकली सरसों ने भी अच्छी खासी जगह बना ली है। अगर आपने भी अब तक इस नकली सरसों वाली वीडियो को नहीं देखा है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पूरी वीडियो देख सकते हैं।