ससुराल द्वारा बहू को प्रताड़ित करने का मामला आया सामने, खबर करने पहुंची मीडिया के साथ हुई बदसलूकी

[ad_1]
NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू
कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School
ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें
वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील
वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील
मनीष गौनियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की ओर से सभी को ईद_उल_ अजहा बहुत_ बहुत मुबारक
तजम्मुल हुसैन समाजसेवी (पूर्व प्रधान) शिमला बायपास रोड भुड्डी गांव देहरादून की ओर से सभी को ईद उल अजहा बहुत बहुत मुबारक
ससुराल द्वारा बहू को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस दौरान खबर करने पहुंची मीडिया के साथ भी बदसलूकी की गई है।

बता दें कि महिला के पति ने पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली और फरार हो गया। जिसके बाद से पीड़ित महिला को ससुरालियो द्वारा परेशान किया जा रहा है।
आरोप है किससुरालियो द्वारा महिला को ससुराल में नहीं रहने दिया जा रहा है।ससुरालियों द्वारा पीड़ित पर घर से निकलने का दबाव बनाया जा रहा है और न ही उसका हक दिया जा रहा। इतना ही नहीं महिला का बिजली और पानी का कनेक्शन भी काट दिया गया। खाने तक के लिए पीड़ित महिला को खाना नहीं दिया जाता। रसोई से गैस सिलेंडर और खाने का सामान हटा लिया गया है।
महिला द्वारा थाना भगवानपुर में आरोपी पति और ससुरालियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है । जिला देहरादून न्यायालय में पीड़िता का केस चल रहा है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के ससुराल पहुंची मीडिया की टीम के साथ बद सलूकी की गई है। गांव कुंजा बहादरपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार में पीड़िता का ससुराल है। पीड़ित महिला ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
13 Views
[ad_2]