मात्र 15000 रूपये में बने Splendor Plus बाइक के मालिक, देगी 80 kmpl की रेंज 1
हीरो की Splendor Plus बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक मानी जाती है। यह बाइक जितना माइलेज देती है उतना माइलेज शायद ही कोई अन्य बाइक दे सकती है। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो Splendor Plus बाइक आसानी से 80 kmpl तक की रेंज प्रदान कर सकती है। लेकिन आज हम Splendor Plus की कीमत पर बात करने वाले है। वैसे तो इस बाइक की कीमत भारत में लगभग 80,000 रूपये के करीब है जो एक्स शो-रूम प्राइस है। ऐसे में हर कोई इतना पैसा खर्चा नही कर सकते है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है की सिर्फ 15000 रूपये में आपको Splendor Plus बाइक मिल सकती है।
Splendor Plus बाइक में मिलने वाले फीचर्स
इस बाइक को खरीदने से पहले Splendor Plus बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेते है। अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको एडवांस फीचर्स मिल जाते है। यह बाइक काफी आरामदायक है क्योंकि इसमें आपको एक बड़ी और वाइड सीट मिल जाती है। इस बाइक पर दो लोग आसानी से सवारी कर सकते है। इसके अलावा स्पीडो मीटर, ट्यूबलैस टायर, एलॉय व्हील, सेल्फ स्टार्ट सुविधा जैसे फीचर्स मिल जाते है।
Splendor Plus में आपको 97.2 cc का दमदार इंजन मिल जाता है। जो 8.36 ps पॉवर और 8.05 nm टार्क जनरेट करना वाला इंजन होगा। इस बाइक में आपको दमदार क्वालिटी का इंजन मिल जाता है।
Splendor Plus कीमत
वैसे तो Splendor Plus बाइक की एक्स शो-रूम कीमत 80 हजार रूपये के करीब है।लेकिन आप इतना खर्चा नही कर पा रहे है। तो ऐसे में आप सेकंड हैंड Splendor Plus बाइक के बारे में सोच सकते है। दरअसल बाइक देखो वेबसाइट पर से यह बाइक आपको 15000 रूपये मिल जाएगी। जो लगभग 2018 मॉडल है। यह सेकंड हैंड बाइक है लेकिन कंडीशन काफी अच्छा है। आप बाइक के मालिक के साथ बात करके बाइक का टेस्ट ड्राइव लेने के बाद यह डील फ़ाइनल कर सकते है।