Fashion

17 जुलाई को होगी लांच

[ad_1]

रॉयल एनफील्ड कंपनी की Royal Enfield Guerrilla 450 को बनाया गया है इन्ही के रॉयल एनफील्ड हिमालयन के बेस पे ये मोटरसाइकिल गुरिल्ला 450 का लांच हुआ कन्फर्म होगी 17 जुलाई को होगी ग्लोबली लांच बने रहे जाने और क्या मिल सकता है इस मोटरसाइकिल में।

पिछले दो साल से रॉयल एनफील्ड गिररेलला 450 के अफवाएं चल रही है सोशल मीडिया और इंटरनेट पर लेकिन आखिर कार रॉयल एनफील्ड कंपनी ने फैसला कर लिया है Royal Enfield Guerrilla 450 Launch Date अगले महीने 17 जुलाई को होगी ग्लोबली लांच Barcelona, Spain में. इस मोटर साइकिल को रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बेस पे बनाया जा रहा है एक रोडस्टर लुक में और बड़ी जल्द ही अगले कुछ महीने में इंडिया में भी होगी लांच।

Royal Enfield Guerrilla 450

आइये जानते है आखिर इस मोटरसाइकिल क्या-क्या मिलेगा जो भी जानकारी बताई जा रही इस Royal Enfield Guerrilla 450 के बारे में वह सब बड़ी बड़ी ऑटो न्यूज़ वेबसाइट से ली गई है चलिए देखते है क्या कुछ मिलेगा इस नई रॉयल एनफील्ड 450cc की मोटरसाइकिल में।

RE Guerrilla 450: एक्सपेक्टेड डिज़ाइन एलिमेंट

टीज़र फोटो की मदद से कुछ डिटेल पता चल रही है नई रॉयल एनफील्ड Guirrella 450 की देखने को मिलेगा एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडीकेटर्स जोकि हिमलयान से लिए गई है, आगे की और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन उपलब्ध है यूएसडी फोर्क्स के बजाये और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलेगा इसके अलावा गोल अकार में स्पोर्ट्स डिजिटल मीटर दिखाएगा सभी ज़रूरी जानकारी साथ ही में नेविगेशन भी।

Royal Enfield Guerrilla 450 में आगे और पीछे दोनों 17-इंच के एलाय व्हील्स मिलेंगे डिस्क ब्रेक्स के साथ यह बाइक दिखने में काफी हद तक हंटर 350 की कॉम्पैक्ट लग रही है जोकि शहर में आसानी होगी चलने के लिए।

ये भी देखे : यह रही Best Compact SUV in India अंडर 20 लाख।

RE Guerrilla 450: एक्सपेक्टेड पावर

बात करे Royal Enfield Guerrilla 450 के इंजन और पावर फिगर की तो सेम Himalayan 450 वाला इंजन इस्तेमाल होगा 452cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल, शेरपा सीरीज इंजन पावर बनाएगा 39 bhp @8,000 rpm और 40 Nm टॉर्क @5,500 rpm इस आने वाली रोडस्टर बाइक में साथ ही में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और स्लीप व असिस्ट कलच और Royal Enfield Guerrilla 450 Mileage 29.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।

यहाँ रॉयल एनफील्ड गुइरेल्ला 450 की इंजन और पावर फिगर के बारे में जानकारी है:

स्पेसिफिकेशन विवरण
इंजन प्रकार सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, शेरपा सीरीज
इंजन 452cc
हार्सपावर 39 bhp @ 8,000 rpm
पीक टॉर्क 40 Nm @ 5,500 rpm
गियरबॉक्स 6-स्पीड मैन्युअल
क्लच टाइप स्लिप और असिस्ट क्लच
कूलिंग सिस्टम लिक्विड-कूल्ड

RE Guerrilla 450: एक्सपेक्टेड प्राइस

यह नई Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत की बात करे तो बताया जा रहा है एनफील्ड गुइरेल्ला 450 रोडस्टर हिमालयन जैसा होगा, एक्स-शोरूम Rs 2.50 से 3.00 लाख के बिच होगी.

ये भी देखे : Rs 1.50 लाख का डिस्काउंट – Maruti Suzuki Jimny 5-Door Price in India

RE Guerrilla 450 कॉम्पिटिटर

मार्किट में हर एक चीज़ का कम्पटीशन है वैसेही Royal Enfield Guerrilla 450 को टक्कर देगी यह तीन चार बाइके जो करेगी कड़ा मुक़ाबला इस नई रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल से।

  • BMW G 310 R : बीएमडब्लू जी 310 में आता पावरफुल वाटर-कूल, सिंगल सिलिंडर 313cc इंजन प्रोडूस 33 bhp @9,250 rpm और 28 Nm टॉर्क @ 7,500 rpm और 6-स्पीड मैन्युअल गियर इस बाइक की कीमत Rs 2,90,000 एक्स-शोरूम है।
  • Triumph Speed 400 : ट्रायम्फ के इस बाइक की कीमत Rs 2,33,000 एक्स-शोरूम है, लिक्विड-कूल सिंगल सिलिंडर, 398cc इंजन प्रोडूस 39.5 bhp @ 8,000 rpm और 37.5 Nm @ 6,500 rpm, 6-स्पीड मैन्युअल गियर के साथ।
  • Harley-Davidson X440 : हार्ले कंपनी की सबसे सस्ती बाइक X440 इस बाइक में तीन वैरिएंट्स आते है जिनका प्राइस एक्स-शोरूम Rs 2,39,500 से Rs 2,79,500 के बिच है, इस बाइक में लगा है एयर-कूल, सिंगल सिलिंडर, 440cc इंजन प्रोडूस 27 bhp @ 6,000 rpm और 38 Nm @ 4,000 rpm, 6-स्पीड मैन्युअल गियर के साथ.
  • Yezdi Roadster : इस मोटरसाइकिल की तारीफ लिक्विड-कूल, सिंगल सिलिंडर, 334cc इंजन प्रोडूस 29.23 bhp @ 7,300 rpm और 28.95 Nm @ 6,500 rpm, 6-स्पीड मैन्युअल गियर के साथ इस बाइक में छे वैरिएंट्स आते है जिसका एक्स-शोरूम प्राइस Rs 2,07,975 से Rs 2,14,980 के बिच है।

यहाँ पांचो मोटरसाइकिलों के इंजन और पावर के स्पेसिफिकेशन है:

मॉडल इंजन पावर टॉर्क गियरबॉक्स कीमत (एक्स-शोरूम)
Royal Enfield Guerrilla 450 लिक्विड-कूल, सिंगल सिलिंडर, 452cc 39 bhp @ 8,000 rpm 40 Nm @ 5,500 rpm 6-स्पीड मैन्युअल Rs 2.50 से 3.00 लाख के बीच
BMW G 310 R वाटर-कूल, सिंगल सिलिंडर, 313cc 33 bhp @ 9,250 rpm 28 Nm @ 7,500 rpm 6-स्पीड मैन्युअल Rs 2,90,000
Triumph Speed 400 लिक्विड-कूल, सिंगल सिलिंडर, 398cc 39.5 bhp @ 8,000 rpm 37.5 Nm @ 6,500 rpm 6-स्पीड मैन्युअल Rs 2,33,000
Harley-Davidson X440 एयर-कूल, सिंगल सिलिंडर, 440cc 27 bhp @ 6,000 rpm 38 Nm @ 4,000 rpm 6-स्पीड मैन्युअल Rs 2,39,500 से Rs 2,79,500 के बीच
Yezdi Roadster लिक्विड-कूल, सिंगल सिलिंडर, 334cc 29.23 bhp @ 7,300 rpm 28.95 Nm @ 6,500 rpm 6-स्पीड मैन्युअल Rs 2,07,975 से Rs 2,14,980 के बीच

ये भी देखे : All-new BMW R 1300 GS Launched at Rs 20.95 lakh, Image, Specification, Colours

अक्सर पूछा गया सवाल :

1. Royal Enfield Guerrilla 450 Price in India क्या है?

इस नई Royal Enfield Guerrilla 450 की एक्स-शोरूम कीमत Rs 2.50 से 3.00 लाख के बीच होगी।

2. Royal Enfield Guerrilla 450 Launch Date क्या है?

Royal Enfield Guerrilla 450 को ग्लोबली 17 जुलाई को Barcelona, Spain में लॉन्च किया जाएगा।

3. Royal Enfield Guerrilla 450 Mileage क्या है?

RE Guerrilla 450 देगी 29.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज।

4. इस बाइक का कुल वजन कितना होगा?

इसकी जानकारी अभी तक हासिल नहीं हुई है, जैसेही होगी अपडेट किया जायेगा।



[ad_2]

newspaperportal

An newspaperportal website is a platform dedicated to sharing information, insights, resources, and discussions related to various aspects of education. These websites serve as valuable resources for students, teachers, parents, educators, and anyone interested in learning about different newspaperportal topics.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button