अनोखा मामला: शादीशुदा साली को भगा ले गया जीजा, कोर्ट ने दी 25 पेड़ लगाने की सजा 1
कभी कभी ऐसे ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर किसी को भी हैरानी हो सकती है। ऐसा ही एक मामला हालही में सामने आया है। बता दने की घटना बिहार के भागलपुर की है। घटना के अनुसार जीजा अपनी शादीशुदा साली को भगा ले गया था।
जिसके बाद में कोर्ट ने अनोखी सजा सुनाई है। कोर्ट ने जीजा को 25 पेड़ लगाने का आदेश दिया है तथा सजा पेड़ो को लगाने के बाद में मुक़र्रर की जायेगी। पेड़ लगाने के बाद में जीजा को थानेदार से सर्टिफिकेट लेने का आदेश भी कोर्ट ने दिया है। हालांकि मामला 7 साल पुराना है लेकिन इस अनोखी सजा के कारण इस समय काफी वायरल हो रहा है।
25 पेड़ लगाने का दिया आदेश
आपको जानकारी दे दें की जीजा का नाम राजकुमार मंडल है। जो की सनोखर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने इस घटना को 2017 में अंजाम दिया था। दायर मुक़दमेके के अनुसार राजकुमार अपनी छोटी शादीशुदा साली को भगा ले गया था साथ ही वह अपने ससुराल से 15 हजार रुपये ले भागा था। आरोपी जीजा राजकुमार पर साली को शादी की नियत से भगाने पर केस दर्ज किया गया था, जिसकी सुनवाई एडीजे कोर्ट में हुई थी। बता दें की बीते शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपी जीजा को 25 पेड़ लगाने का आदेश दिया था। इसका सर्टिफिकेट भी राजकुमार को थाने से लेना होगा तथा आगामी 28 अगस्त को इस मामले की सुनवाई में आरोपी जीजा को सजा सुनाई जायेगी।
28 अगस्त को होगी सजा
इस केस में बचाव पक्ष के वकील ने सफाई साक्ष्य बंद करने की अपील की है। जिसके बाद में कोर्ट ने उसको बंद कर दिया अहइ। आपको बता दें की अनोखर थाना क्षेत्र के नारायण मंडल घटना को लेकर थाने में शिकायत की थी। थाने में शिकायत न सुने जाने पर वे कोर्ट गए तथा नालसीवाद दायर किया। इसके बाद में राजकुमार पर शादी की नियत से साली को भगाने पर केस दायर किया गया। नारायण ने कहा है की 30 जून 2007 को राजकुमार ने उनकी छोटी बेटी का अपहरण कर लिया था। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई 28 अगस्त तय की है। कोर्ट में बहस के बाद में सजा सुनाई जायेगी।