Ola,TVS को मजा चखाने आ रही बजाज की चेतक, कम कीमत में मिलेगें शानदार फीचर्स 1
![Ola,TVS को मजा चखाने आ रही बजाज की चेतक, कम कीमत में मिलेगें शानदार फीचर्स 1](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/OlaTVS-को-मजा-चखाने-आ-रही-बजाज-की-चेतक-कम-780x470.jpg)
नई दिल्ली। बजाज कंपनी की बाइक से लेकर स्कूटर हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रही हैं। इस कपंनी के वाहन को लोग काफी लबें समय से खरीदते व पसंद करते आ रहे है। अभी तक कपंनी अपने पोर्टफोलियो में पेट्रोल वाहन उतारते आई है। लेकिन अब कपंनी ने चेतक नाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने वाहन की लिस्ट में शामिल कर लिया है। मार्केट में जब से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कपंनी ने इस बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में एक नया Bajaj Chetak 3201 Special Edition लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपए के करीब की रखी गई है। यदि प इस स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है सकी खासियत के बारे में..
Bajaj Chetak 3201 Special Edition के फीचर्स
Bajaj Chetak 3201 Special Edition के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसकी खासियत के चलते इसे IP 67 रेटिंग मिली है, जो इसे वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चेतक ऐप, कलर TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हजार्ड लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स, LED लाइटिंग, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल और IP67 वॉटरप्रूफिंग वाली बैटरी दी गई है।
Bajaj Chetak 3201 Special Edition की बैटरी
Bajaj Chetak 3201 Special Edition की बैटरी के बारे में बात करे तो इस स्कूटर में आपको 3.2 kWh की बैटरी देखने को मिलेगी। इस स्कूटर को एक बीर फुल चार्ज करने मे यह 136Km की रेजं देती है। वही इसका प्रीमियम वैरिएंट 126Km की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है।
Bajaj Chetak 3201 Special Edition की कीमत
Bajaj Chetak 3201 Special Edition की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये तय की गई है। यह इंट्रोडक्टरी कीमत है, जो ऑनरोड होने के बाद में 1.40 लाख रुपये हो जाएगी।