खेत में धान रोपने गई लड़की के सामने आ गई ये चीज, देखते ही उड़ गए होश! 1
नई दिल्ली: बारिश का मौसम आते ही लोग किसान खेती में जुट जाते हैं। देश के काफी बड़े हिस्से में लोग धान की खेती करते है। खेत में कीचड़ बनाकर धान लगाई जाती है। कई बार ऐसा होता है खेत में कीड़े मकोड़ों का निवास होता है और जब खेत में पानी भरा जाता है तो वह कीड़े या जीव जंतु बिलों से बाहर निकल आते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की अपने खेत में काम करती रहती है इसी दौरान उसकी नजर खेत की मेंड़ पर पड़ती है जहांजमानकापानी हिलता हुआ नजर आती है। जमीन के पानी को हिलाता देख एक बार तो लड़की सहम जाती है। लेकिन हिम्मत जताकर लड़की उसे जगह पहुंच जाती है। वहां का नजारा देखकर लड़की के पैर के नीचे की जमीन खिसक जाती है।
दरअसल जमीन में जमीन पर जहां हलचल हो रही थी वहां एक भारी भरकम अजगर मिट्टी में छिपा बैठा था। यहीं पर खेत में काम कर रही लड़की की नजर जब अजगर पर पड़ती है तो वह अजगर को देखने के लिए उसके नजदीक जाती है। आप देख सकते हैं वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है लड़की अजगर के पास पहुंचकर उसे पकड़ने की कोशिश करती है। लड़की ने अजगर का पूछ पकड़ कर खींचने की कोशिश की अजगर अपने ऊपर हमला होता देख लड़की पर पलटवार करता है लेकिन लड़की हिम्मत नहीं हारती और पूछ पकड़ कर उसे खेत से बाहर निकालने की कोशिश करती है।
अजगर के बारे में आपको बता दें इसे जहरीला नहीं माना जाता है। अजगर अपने शिकार को दबोच कर उसका दाम घट देता है इसके बाद शिकार को निकल जाता है कई बार इंसानों पर भी अजगर हमला करते देखा गया है। लेकिन खेत में काम कर रही लड़की ने अपने साहस और हिम्मत के दम पर अजगर को खेत से निकलने का बीड़ा उठाया। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं अजगर लड़की पर बार-बार चार्ज करता है लेकिन लड़की बिना हिम्मत हारे उसका पूछ पकड़ कर उसे खेत से बाहर करने की कोशिश में लगी रहती है।
अजगर और लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इंस्टाग्राम के aartiyadav7082 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक 12 लाख 14 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जबरदस्त वायरल हो रहा है इस पर लगातार लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं।