अबुआ आवास योजना व मनरेगा योजना में लायें तेजी : उप विकास आयुक्त
बोकारो, उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में वीडियो संवाद से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी- प्रखंड समन्वय के साथ संचालित विभिन्न योजना की प्रगति समीक्षा की. डीडीसी श्री प्रसाद ने अबुआ आवास योजना व मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली. कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. अबुआ आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 15,734 लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों की सूची ग्रामसभा में अनुमोदन व प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से अनुशंसित सूची लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों का पंजीकरण करने के बाद 26 अगस्त तक देने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि लाभुकों की स्वीकृति सूची से पूर्व लाभुक का आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक व जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना है.
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश
डीडीसी श्री प्रसाद ने मनरेगा के तहत गुरुवार से शुरू होने वाले कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम को सफल बनाने का निर्देश दिया. इसके तहत लक्ष्य अनुरूप सभी प्रखंड में पौधरोपण करेंगे. वहीं, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत भी प्रखंड क्षेत्र में लक्ष्य अनुरूप पौधरोपण करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस बाबत प्रखंडवार दिए लक्ष्य, गड्ढ़ा खोदने, खाद व पौधारोपण के लिए उपलब्ध पौधों की जानकारी लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया. मौके पर संबंधित योजनाओं के जिला समन्वयक, नोडल पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है