800 से 1000 सीसी Super Bike की बढ़ी डिमांड, बिक्री के मामले में किया 3913 का आंकड़ा पार
नई दिल्ली। देश केटूव्हीलरसेक्टरमेंइन दिनों एक से बढ़करएक बाइक उतारी जा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड इन दिनों 800 से 1000 सीसी की Super Bike मेंदेखने को मिल रही है। अभी हाल ही जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक July 2024 के माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में 500 से 800 सीसी क्षमता वाली बाइक्सरही हैं।
500 से 800 सीसी
500 से 800 सीसी Super Bike सेगमेंट मेंइस समय रॉयल एनफील्ड, होंडा, कावासाकी, सुजुकी और ट्रायम्फ की बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक July 2024 के माह में इन बाइक की कुल 3656 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इससे पहले July 2023 में इसी सेगमेंट की कुल बिक्री 2898 यूनिट्स के करीब की थी। इस सेगमेंट में होंडा XL 750, निंजा 650, Versys 650, सुपर मीटियोर 650, 650 ट्विन और स्ट्रीट ट्रिपल जैसी Super Bikes आती हैं।
800 से 1000 सीसी बाइक्स
अबबात करें 800 से 1000 सीसी बाइक सेगमेंट वाली बाइक में Kawasaki Ninja H2 SX, Triumph’s Bonneville T100 जैसी बाइक्स शामिल हैं। औरबीते साळ यही बाइक की बिक्री कुल 105 यूनिट्स के करीब की हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 107 बाइक्स की बिक्री हुई थी।
एक हजार सीसी से ज्यादा बड़ी Super Bike
इन्हीं के बीच भारत में दमदार के इंजन की क्षमता वाली बाइक्स में हीरो मोटोकॉर्प हॉर्ले डेविडसन की बाइक्स को लोग खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिनमें 1200 एक्स 48, नाइटस्टर, पैन अमेरिका, सुजुकी हायाबूसा और ट्रॉयम्फ की बोनविले बॉबर जैसी Super Bike की बिक्री होती है। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल July 2024 के महिने में इस कपंनी की कुल 59 बाइक्स की बिक्री हुई है। जबकि साल July 2023 में इस सेगमेंट की कुल बिक्री 42 यूनिट्स रही थी।