काम सिर्फ पैदल चलना और सेलरी 28 हजार रुपये प्रतिदिन, चाहते हैं यह जॉब करना तो जान लें डिटेल्स
आपने कई प्रकार की अजीबोगरीब जॉब्स के बारे में सुना होगा, जिनमें काफी अजीब काम कराये जाते हैं लेकिन वेतन काफी अच्छा होता है। आज हम आपको एक ऐसी ही जॉब के बारे में यहां बता रहें हैं।
बता दें की इस जॉब में आपको सिर्फ पैदल चलना होगा और आपको 28 हजार रुपये प्रति दिन का वेतन दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें की हालही में इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने एक अनोखी जॉब निकाली है। इस जॉब में कंपनी सिर्फ पैदल चलने के लिए पैसे दे रही है।
मिलेगा इतना पैसा
आपको बता दें की कंपनी आपको 48 डॉलर यानी लगभग 4 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से देगी और आपको 7 घंटे चलना होगा यानि आप प्रतिदिन 28 हजार रुपये कमा सकते हैं। जानकारी दे दें की Tesla वर्तमान में ह्यूमनाइड रोबोट्स पर कार्य कर रही है। एलन मस्क कई बार ऑप्टिमस रोबोट्स पर काम कर चुके हैं। असल में कंपनी इस रोबोट्स को मोशन कैप्चर तकनीक के जरिये ट्रेनिंग देना चाहती है। इसी के लिए कंपनी रोबोट्स को ट्रेनिंग देने के लिए इतने पैसे दे रही है।
क्या है जॉब का ऑफर
आपको जानकारी दे दें की कंपनी ने “डेटा कलेक्शन ऑपरेटर” नाम से इस जॉब को निकाला है। इसमें आपको एक मोशन सूट तथा VR हैंडसेट को पहनकर 7 घंटे या इससे अधिक प्रतिदिन चलना होगा। बता दें की इस मोशन सूट तथा VR हैंडसेट के जरिये डेटा कलेक्ट किया जाएगा हालांकि इस जॉब के लिए कुछ शर्ते भी रखी गई हैं। बता दें की इस जॉब के लिए आपकी हाइट 5 ‘7″ से 5 “11” तक होनी चाहिए।
इसके अलावा आप 30lbs तक का वजन उठा सकते हों तथा आपको VR पर चलना आता हो। आपको इस जॉब में अन्य कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे। जिनमें डेंटल, मेडिकल तथा विजन प्लॉन भी शामिल हैं। इसके लिए कंपनी 25 डॉलर से 48 डॉलर प्रति घंटे तक दे रही है। बता दें की यह राशि कैंडिडेट की लोकेशन, स्किल तथा अनुभव पर निर्भर करती है।