कम पैसों में बढ़िया सौदा, सिर्फ ₹1.20 लाख में लाओ Hyundai Santro अपने घर 1
आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे है लेकिन अपने कम बजट के चलते कार नही खरीद पा रहे है। तो आज हम आपका यह हल निकालने वाले है। वैसे अगर आप आज के समय में कोई भी कम से कम दाम वाली कार खरीदने जाते है तो 6 लाख के करीब शुरुआती कीमत होती है। लेकिन आज हम Hyundai Santro के बारे में बात करने वाले है। यह कार आपको काफी कम प्राइस में मिलने वाली है। जिसकी कीमत मात्र 1 लाख 20 हजार होने वाली है। इतने कम प्राइस में अगर Hyundai Santro मिल जाती है तो यह आपके लिए एक बढ़िया सौदा हो सकता है।
Hyundai Santro फीचर्स
Hyundai Santro खरीदने से पहले इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है। Hyundai Santro एक ऐसी कर जिसमे आपको जो जरूरी फीचर्स है वह मिल जाते है। जैसे की सेफ्टी फीचर्स, एलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, ऑटोमेटिक एसी, पॉवर विंडो, आरामदायक सीट आदि फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा भी काफी सारे फीचर्स इसमें आपको देखने को मिल जाएगे।
Hyundai Santro इंजन और माइलेज
किसी भी कार को खरीदने से पहले कार में मिलने वाले इंजन और माइलेज के बारे में जान लेना जरूरी होता है। अगर बात की जाए Hyundai Santro कार में मिलने वाले इंजन के बारे में तो इसमें आपको 1.1 लिटर का फॉर सिलेंडर इंजन मिल जाता है। जो शानदार टार्क और पॉवर जनरेट करने वाला होगा।इसके अलावा बात की जाए माइलेज के बारे में तो आपको 20 kmpl के करीब का माइलेज मिल जाता है।
Hyundai Santro कीमत
Hyundai Santro की कीमत काफी ज्यादा है लेकिन आपको सिर्फ 1.20 लाख रूपये में यह कार मिलने वाली है। अगर आपको इतने सस्ते में Hyundai Santro चाहिए तो आपको सेकंड हैंड Hyundai Santro कार के बारे में सोचना होगा। इन दिनों olx पर सेकंड हैंड Hyundai Santro कार लिस्टेड हुई है। जिसकी कीमत कार मालिक ने मात्र 1.20 लाख रूपये रखी है। अभी तक यह कार सिर्फ 47,000 किलोमीटर तक ही चली है और कार 2008 का मॉडल है। आप चाहे तो olx पर विजिट करके कार मालिक के साथ बात करने के बाद में टेस्ट ड्राइव लेकर Hyundai Santro खरीद सकते है। यह आपके लिए बेहतरीन डील साबित हो सकती है।