इस राखी भाई की कलाई पर बांधे कलावा, 19 अगस्त को एक साथ बना रहे पांच शुभ योग
Rakhi Muhurat इस साल की राखी को ज्योतिष आचार्य द्वारा बहुत ही शुभ माना जा रहा है। यहां तक की आपको बता दे इस साल कुछ ऐसे शुभ योग बनने वाले हैं जिस भाई बहन के रिश्ते पर काफी गहरा असर पड़ेगा। अगर आप भी रक्षाबंधन के इस पावन पर्व के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
सबसे पहले तो आपको बता देते हैं 90 साल बाद साल 2024 के रक्षाबंधन पर्व में ऐसे शुभ योग एक साथ बना रहे हैं। रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का एक शुभ मुहूर्त होता है और अगर आप शुभ मुहूर्त के बिना राखी बांधते हैं तो इससे आपके और आपके भाई को कष्ट और हानि हो सकती है इसलिए आपको मुहूर्त का पता करना आवश्यक है।
रक्षाबंधन के दिन एक साथ बनेंगे पांच योग
सबसे पहले तो आपको बता दे रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक साथ पांच शुभ योग बन रहे हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक गृह नक्षत्र अपने सबसे पावन स्थान पर है इसलिए इस शुभ अवसर पर रवि योग, स्वार्थसिद्धि योग, सौभाग्य योग, सोभन योग जैसे अवसर बनेंगे। इसी के साथ ही इस शुभ दिन पर सावन मास का अंतिम सोमवार भी है इसलिए भगवान शंकर पार्वती का आशीर्वाद भी सभी परिवारों को मिलेगा। यदि कन्या चाहे तो इस शुभ अवसर पर सोमवारी का व्रत कर सकती है।
सोमवार को लग रहा है भद्रा काल Rakhi Muhurat
सबसे पहले तो आपको बता दे रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भद्रा का साया रात 2:20 से शुरू होगा और दोपहर 1:25 तक रहेगा। भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित है। वैसे आपने भी यह कथा जरूर सुनी होगी की शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में राखी बांधी थी और अंततः उसके एवं उसके पूरे परिवार का विनाश हो गया। यही कारण है कि कोई भी बहन अपने भाई को भद्रा काल में राखी नहीं बनती है। इस साल के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
क्या है रखी बांधने का शुभ मुहूर्त
अगर आप अपने भाई को शुभ मुहूर्त में राखी बांधना चाहती है तो आपको बता दे इस साल 2 घंटे 33 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहने वाला है। 19 अगस्त सोमवार को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:25 से लेकर शाम के 4:19 तक रहने वाला है। इस बीच आप अपने भाई को कभी भी राखी बांध सकते हैं।