8GB RAM के साथ Vivo Y28 हुआ लॉन्च 1
Vivo Y28 4G Price – Vivo ने आपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y28 को सिंगापुर के स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y28 स्मार्टफोन की बात करें, तो यह एक 4G स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन पर हमें 6000mAh की बैटरी देखने को मिलता है।
इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा बैटरी ही नहीं बल्कि पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। Vivo Y28 4G स्मार्टफोन पर 8GB RAM के साथ दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ हद तक iQOO Z9 के जैसा है।
Vivo Y28 4G Display
Vivo के इस Y सीरीज के स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है। यदि Vivo Y28 4G Display की बात करें, तो हमें 6.68” का डिस्पले देखने को मिलता है। जो की 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Vivo Y28 4G Processor
Vivo के इस Y सीरीज के स्मार्टफोन पर हमें काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है। Vivo के इस 4G स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बताएं, तो हमें मीडियाटेक के तरफ से हेलिओ जी85 का प्रोसेसर देखने को मिलता है।
जो की 8GB तक RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। हम इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए काफी आसानी से 1TB तक बढ़ा भी सकते है। वहीं RAM को भी हम वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ा सकते है।
Vivo Y28 4G Camera
फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए भी हमें इस स्मार्टफोन पर काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। जो की 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ आता है। वहीं फ्रंट में हमें 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।
Vivo Y28 4G Battery
इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा डिस्प्ले और दमदार स्पेसिफिकेशन ही नहीं। बल्कि उसी के साथ पावरफुल बैटरी भी देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन पर 6000mAh का बैटरी दिया गया है। Vivo का यह 4G स्मार्टफोन 44 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
Vivo Y28 4G Price
Vivo Y28 4G स्मार्टफोन सिंगापुर में लॉन्च हुआ है। यदि Vivo Y28 4G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन की कीमत सिंगापुर में $269 सिंगापुर डॉलर है। जो की भारतीय रुपए के अनुसार लगभग ₹16,400 होता है।