80 हजार कीमत वाली बाइक सिर्फ 8 हजार रूपए में, 104 किमी का माइलेज 1
बाइक सेगमेंट में jio से कम नहीं है बजाज की बाइक्स। स्प्लेंडर जैसे ब्रांड को मात देने वाली बजाज मोटरसाइकिल आज भी लोगों की चाहत बनी हुई है। बजाज ने मोटरसाइकिल ने सबसे सस्ती प्लेटिना और सिटी 100 उतारी है। प्लेटिना जैसी बाइक को आप आसान सी किश्तों में खरीद सकते हैं। प्लेटिना के नए अवतार को आप बेहद कम डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। बजाज ने 100 के ऊपर माइलेज वाली बाइक पर भी अपनी पेशकश की है।
आज के समय में बढ़ते पेट्रोल के दामों के चलते आम लोग अच्छे माइलेज की बाइक को खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहें हैं। ज्यादा माइलेज की बात कि जाए तो बजाज सीटी110 एक्स बाइक का नाम सामने आता है। इस बाइक एक बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 104 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक में कंपनी ने 115.45cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। इस इंजन को 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आइये अब आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Bajaj CT 110X के ख़ास फीचर्स
आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया है। इनके साथ में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। आपको इस बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर की सुविधा भी दी गई है।
Bajaj CT 110X का इंजन तहा माइलेज
इस बाइक में कंपनी ने 115 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर उत्पन्न करता है। इसके अलावा यह 9.81 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। 4 स्पीड गियरबॉक्स को इस इंजन के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 104 किमी का माइलेज आपको प्रदान करती है। इस माइलेज को ARAI ने भी अप्रूव किया है।
Bajaj CT 110X की कीमत
इस बाइक का सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट इसका टॉप मॉडल है। इसकी शुरुआत 66,298 रुपये से हो जाती है। ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 80,460 रुपये हो जाती है। आप इस बाइक को आसान फाइनेंस प्लॉन के तहत भी खरीद सकते हैं। आइये अब आपको इस बाइक का फाइनेंस प्लॉन बताते हैं।
Bajaj CT 110X का फाइनेंस प्लॉन
यदि आप इस बाइक को कैश में खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 80 हजार रुपये की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन फाइनेंस के जरिये आप इस बाइक को मात्र 8 हजार रुपये खर्च करके घर ले जा सकते हैं। फाइनेंस के लिए बैंक आपको 72,460 रुपये का लोन प्रदान करता है तथा 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेता है। लोन होने के बाद आपको 8 हजार रुपये देने होते हैं तहा उसके बाद में 2,328 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होती है।