8 लाख रुपए से कम में मिनी फॉर्च्यूनर, एडवांस में चल रही बुकिंग 1
भारत में अपनी बेहतरीन कारों के कारण मशहूर हुई किआ इंडिया ने पिछले जुलाई महीने में भी काफी अच्छा परफॉर्म करते हुए, अपनी कारों की काफी अच्छी सेल की है। इस कंपनी ने पिछले साल की तुलना इस साल 2024 के जुलाई महीने में 2.5 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ में 20,507 यूनिट्स की सेल की है।
बता दें कि इस किआ कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सेल की जाने वाली सोनाट कार है। इसके लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण लोग इसको ज्यादा पसंद करते हैं। चलिए अब आपको इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सोनाट कार के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सोनाट कार ने मचाई धूम
किआ कंपनी की कारों में भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार सोनाट है। कंपनी ने इस कार के 9,459 यूनिट्स की सेल की थी, दूसरे नंबर पर 7 सीटर कैरेंस को 5,679 यूनिट्स की सेल की थी। तो वहीं 5,347 यूनिट्स की सेल के साथ में सेल्टॉस कार तीसरे नंबर पर राज है।
इसके पिछले साल 2023 में सोनाट कर की सेल के बारे में बात करे, तो इसकी 4,245 यूनिट्स की सेल की थी। लेकिन इस साल सोनाट ने धमाल मचाते हुए सेल में जबरदस्त बढ़ोत्तरी के है। तो वहीं इस कंपनी की कैरेंस और सेल्टास कार की सेल में थोड़ी कमी देखने को मिली है।
सोनाट की सेल में हुआ इजाफा
किआ कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय बिक्री व मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि सोनाट ने इस महीने में काफी अच्छी सेल की है। हम इस साल तीसरी और चौथी तिमाही को लेकर काफी ज्यादा उम्मीद लगाए हुए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस किआ कंपनी ने इस साल जुलाई में 2500 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था। कैरेंस, सोनाल्ट कारे भी ज्यादा एक्सपोर्ट किया था। इन कारों की बढ़ती डिमांड से पता चलता ही कि इनको विदेशों में भी काफी psnd किया जा रहा हैं ।