7th Pay Commission: जल्दी ही बढ़ेगा DA, वेतन में होगी इतनी बढ़ोतरी 1

आपको बता दें की केंद्रीय सरकार के कर्मचारी तथा पेंशनर्स महंगाई भत्ता तथा महंगाई राहत भत्ते का इंतजार काफी शिद्दत से कर रहें हैं। इसी बीच खबर यह भी आ रही है की सरकार महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत का ऐलान कर सकती है। बता दें सरकार साल में दो बार जनवरी तथा जुलाई में DA में करती है। आइये अब आपको बताते हैं की सरकार यदि महंगाई भत्ते की घोषणा करती है तो सरकारी कर्मचारियों का वेतन कितना बढ़ जाएगा।
इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
बताया जा रहा है की केंद्र सरकार जल्दी ही महंगाई भत्ते में इजाफा करने वाली है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा कर सकती है। बता दें की यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत की जायेगी। जो की जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।
बता दें की यदि सरकार महंगाई भत्ते में इजाफा करती है तो यह कर्मचारियों की आगामी टेक होम सैलरी में जुड़ेगा। मान लें यदि किसी कर्मचारी को 55200 रुपये वेतन मिलता है तो 50% पर उनका महंगाई भत्ता 27200 रुपये है। यदि डीए 53% हो जाता है तो इनका महंगाई भत्ता बढ़कर 29256 रुपये हो जाएगा। इस हिसाब से देखा जाए तो 29256 – 27600 = 1656 रुपये बढ़ेगा।
1 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
आपको बता दें की केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक वेतन का 50% DA दिया जाता है। जब की पेंशन भोगियो को मूल पेंशन का 50% DA मिलता है। बता दें की पिछली बार 7 मार्च 2024 को DA में बढ़ोतरी हुई थी। अब अगली बढ़ोतरी की घोषणा जल्दी ही होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें की इस घोषणा से 1 करोड़ कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।