70 किलोमीटर का माइलेज देगी Bajaj CT 110x, पेट्रोल और पैसा बचाओ 1

अगर आप देखेगे तो आज के समय में पेट्रोल के दाम 100 रूपये से भी पार प्रति लिटर चल रहे है। ऐसे में हर कोई अब बढ़ते पेट्रोल के दाम के चलते परेशान हो चूका है। लेकिन आपकी गाडी अच्छा माइलेज देने वाली होगी तो आपको कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा। माइलेज के मामले में इन दिनों Bajaj CT 110x खरी उतरती नजर आ रही है। बजाज ने न्यू Bajaj CT 110x बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। जो 70 kmpl का माइलेज देने की ताकत रखती है। अगर आप माइलेज वाली ही बाइक चाहते है तो Bajaj CT 110x आपके लिए बढिया साबित हो सकती है। आइये Bajaj CT 110x बाइक में मिलने वाले कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।
Bajaj CT 110x बाइक फीचर्स
Bajaj CT 110x बाइक में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको शानदार लंबी सीट, ट्यूबलैस टायर, एलॉय व्हील, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल ओडो मीटर, LED हैडलाईट, डिस्क ब्रेक, USB चार्जिंग पॉइंट जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है। फीचर्स के साथ साथ यह बाइक काफी आकर्षक भी होने वाली है। Bajaj CT 110x बाइक लुक के मामले में भी तगड़ी होने वाली है।
Bajaj CT 110x दमदार इंजन
बजाज कंपनी ने Bajaj CT 110x बाइक में 100cc का दमदार इंजन दिया है। यह बाइक आपको आसानी से 70 kmpl का माइलेज दे सकती है। यानी की 1 लिटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।
Bajaj CT 110x कीमत
Bajaj CT 110x बाइक की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इस बाइक की एक्स शो-रूम प्राइस 1 लाख रूपये के करीब होने वाली है। यह बाइक गरीबो के बजट में रहने वाली होगी। अगर आप एक साथ 1 लाख रुपया खर्चा नही कर सकते है तो EMI पर भी Bajaj CT 110x बाइक आप अपने घर लेकर आ सकते है। Bajaj CT 110x बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बजाज के शो-रूम में विजिट करे।