Fashion
सीबीआई की टीम ने धनबाद से दो युवको को किया गिरफ्तार, तालाब से जब्त की दर्जन भर मोबाइल

NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को पटना से आयी CBI की टीम ने धनबाद से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर सीबीआई सुदामडीह थाना के नुनुडीह स्थित शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के पास भाटबांध तालाब भी पहुंची. जहां से जांच दल को एक दर्जन से अधिक टूटे हुए मोबाइल सीमेंट की बोरी में बंधा हुआ मिला. काफी मशक्कत के बाद सीबीआई को एक दर्जन फोन मिला. सीबीआई टीम में पटना और धनबाद के अधिकारी शामिल थे. वहीं सुदामडीह पुलिस सहयोग करने में लगी थी.