7 साल के बेटे ने खोला अपनी मौत का राज, आतंकी हमले से गई थी जान, सुनते ही हक्के-बक्के हुए मां-बाप!

नई दिल्ली। अक्सर देश दुनिया से ऐसे खबरे सुनने को मिलती है। जो हैरान कर देने वाली होती है। जिस पर विश्वास करना भी अंसभव हो जाता है। लेकिन जब उसके सबूत सामने देखने को मिलते है तो आदमी उस घटना पर यकीन करने को मजबूर हो जाता है। ऐसा ही रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक बच्चे ने अपने पिछले जन्म में हुई मौत का राज खोला है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना केड नाम के बच्चे के साथ घटित हुई है। जिसे पैदा होने के बाद ना केवल ऊंची-ऊंची बिल्डिंगें से बल्कि उड़ान भरते प्लेन से भी डर लगता है।
बेटा बताने लगा पुनर्जन्म की बातें …
अमेरिका से आया मामला वहा पर रहने वाले मोली और रिक नाम के एक दंपती के यहां देखने को मिला है। जिनके घर काफी लंबे समय के बाद एक बेटे ने जन्म लिया। जो जन्म से ही दूसरे बच्चों से अलग था। ढाई महीने की उम्र में वो चलने की कोशिश करने लगा था और साल भर में उसकी हरकते एक बड़े समझदार व्यक्ति के समान थी। तीन साल की उम्र में उसनेपिछले जन्म में हुई मौत का रहस्य खोला।
The Ghost Inside My Child नाम के कार्यक्रम में साल 2011 में मोली ने बताया कि उनका बेटा आधी रात को अचानक जाग कर चिल्लाने लगा कि वो एक ऊंची इमारत में काम करता था, जहां से उसे स्टैचू ऑफ लिबर्टी दिखता था। वहीं से गिरकर उसकी मौत हुई थी।
माता-पिता रह गए हक्के-बक्के
केड का जन्म साल 2004 में हुआ था, और जो हमला के बारे में वो बता रहा था उस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला साल 2001 में हुआ था। ऐसे में बेटे के मुंह से निकली सारी सही बातों को सुनकर माता-पिता हक्के-बक्के रह गए, क्योकि इसके बारे में माता पिता के द्वारा केड को कोई जानकारी नही दी गई थी। और न ही उस जगह को दिखाया गया था. बच्चे ने आगे बताया कि वो हमले के वक्त वह उसी बिल्डिंग में काम कर रही था। तभी वो नीचे गिरा, और मलबे से टकराया और उसकी मौत हो गई. यहां तक कि उसे ऊंची बिल्डिंगों से नफरत है और वो उनकी तरफ देखना भी नहीं चाहता. इसी तरह प्लेन के जाने से उसे डर लगता है।