60,000 रूपए में 9900 किमी चली हुई Swift कार, कागज कम्पलीट
आप जानते ही होंगे की मारुती की गाड़ियों को भारत में लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस कंपनी की गाड़ी को पसंद करते हैं। इसी कारण आज भी मारुती भारत की सबसे अग्रणी ऑटो मोबाइल कंपनी है। आपको बता दें की मारुती बहुत से मॉडल में अपने वाहनों को निकालती है। इन्हीं में से इसका एक मॉडल Swift भी है। यह एक बेहद लोकप्रिय कार है। यदि आप इस कार को बेहद अच्छी कंडीशन में काफी कम दामों में खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस पर दिए गए ऑफर्स के बारे में ही यहां जानकारी दे रहें हैं।
कम कीमत में ले आएं Swift
आपको बता दें की हमारे देश में बहुत से कार बाजार हैं। जहां पर सेकेंड हैंड वेरिएंट की कारों को काफी कम दामों में सेल किया जाता है। इसी से जुड़ा एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Roaming Bird नामक चैनल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप बेहतरीन कंडीशन की Swift कारों को काफी कम दामों में सेल करते देख सकते हैं।
नई Swift का इंजन तथा फीचर्स
नई गाड़ी की बात करें तो बता दें की यह आपको 25.75 किमी/लीटर का जबरदस्त माइलेज देती है। यह पेट्रोल गाड़ी है तथा इसमें 1197 सीसी का दमदार इंजन लगाया हुआ है। जो की 3 सिलेंडर युक्त इंजन है। यह अधिकतम 80.46bhp की पावर को जेनरेट करता है तथा 111.7nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें आपको 265 लीटर का बूट स्पेस दिया जा रहा है। 37 लीटर की फ्यूल क्षमता इसमें दी हुई है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम तथा पावर स्टीयरिंग की सुविधा भी आपको दी गई है।
सेकेंड हैंड Swift कार पर ऑफर्स
आपको इस वीडियो में सेकेंड हैंड Swift कारों को दिखाया गया है। जो की काफी कम दामों में सेल की जा रहीं हैं। बता दें की इस वीडियो में एक 2018 मॉडल की Swift कार को दिखाया गया है। बताया जा यह सेकेंड ऑनर गाड़ी है। यह मात्र 9900 किमी ही चली हुई है। इसकी कंडीशन बेहद अच्छी है। देखने में यहदम नई गाड़ी की तरह ही लगती है। यहां इसके दाम 5.40 लाख रुपये बताये जा रहें हैं। इसके अलावा आप मात्र 70 हजार रुपये देकर भी इस गाड़ी को लोन पर ले सकते हैं।