6 लाख में 7 सीटर कारें, अर्टिगा, स्कॉर्पियो और इनोवा की छुट्टी करने आईं ये 3 धांसू गाड़ियां 1

इन दिनों मार्केट में 4 सीटर की जगह 7 सीटर कार का दबदबा ज्यादा देखने को मिल रहा है। बड़े परिवार के लोग तो 7 सीटर कार ही लेना पसंद करते है। 7 सीटर कार का फायदा यह है की 7 लोग आसानी से बैठ सकते है हमारी ट्रेवलिंग आरामदायक होती है। जब 7 सीटर कार की बात आती है तब अर्टिगा, स्कॉर्पियो और इनोवा की 7 सीटर कार का नाम पहले लिया जाता है। इन कार की बिक्री में दिन प्रति दिन इजाफा भी देखने को मिल रहा है। अगर आप 7 सीटर कार लेने के बारे में सोच रहे है तो अपकमिंग तीन 7 सीटर कार के बारे में जान लेना चाहिए। आने वाले दिनों में भारत में यह तीन कार लॉन्च होगी। जो अर्टिगा, स्कॉर्पियो और इनोवा जैसी कार की छुट्टी करने वाली है।
ट्राइबर बेस्ड निसान कॉम्पैक्ट MPV
अगर आप 7 सीटर कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो निसान कॉम्पैक्ट MPV कार के बारे में सोच सकते है। यह ट्राईबर बेस्ड कार होने वाली है। इस कार में 7 लोग आसानी से बैठ सकते है अगर 5 लोग सवारी करते है तो बूट स्पेस मिल जाता है। इस कार में हुड के नीचे 1.0 लिटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 71 bhp का पॉवर और 96 nm का टार्क जनरेट करने वाला होगा। भारतीय बाजार में निसान कॉम्पैक्ट MPV कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रूपये के करीब होने वाली है।
किआ कैरेंस EV
किआ कैरेंस EV भी 7 सीटर कार होने वाली है। बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम के चलते आप परेशान हो चुके है तो किआ कैरेंस EV ले सकते है। यह एक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जो आपको 7 सीटर में मिलने वाली है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के जुलाई महीने के पहले पहले यह कार भारत में लॉन्च हो सकती है। इस कार में आपको तगड़ा बैटरी पैकअप मिल सकता है।
मारुति कॉम्पैक्ट MPV (टोयोटा वर्जन)
अगर आपको मारुती की ही कार पर भरोसा है तो ऐसे में आप मारुति कॉम्पैक्ट MPV के साथ जा सकते है। यह भी मारुती की अपकमिंग और 7 सीटर कार होने वाली है। इस कार में आपको अच्छा बूट स्पेस मिलने वाला है। यह 7 सीटर कार आपको तगड़े पेट्रोल इंजन के साथ मिलने वाली है। दिलचस्प बात यह है की मारुति कॉम्पैक्ट MPV शानदार माइलेज देने वाली भी होगी।