5 Best 400cc Bikes in India जानिए फीचर और कीमत –

[ad_1]
आज हम बात करेंगे 5 Best 400cc Bikes in India कौन कोनसी है इस लिस्ट में सस्ती से लेके महंगी दोनों ही प्रकार की मोटरसाइकिल है लेकिन आती है ज़बरदस्त फीचर और कमाल की परफॉरमेंस के साथ बने रहे पूरी जानकारी के लिए।
Bajaj Pulsar NS400Z
हमारे लिस्ट Best 400cc Bikes in India के लिस्ट में यह पहले अस्थान पर है यह है Bajaj Pulsar NS400Z इस बाइक कीमत Rs 1,85,000 एक्स-शोरूम है। इस मोटरसाइकिल का लुक इन्ही के पुराने NS200 जैसा लुक मिलता है थोड़े बहोत चंगेस के साथ जैसे फुल एयरोडायनामिक स्ट्रीटफाइटर स्टाइल डिज़ाइन।
इस बजट इस बाइक को काफी सरे फीचर आते है जैसे प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिगनेचर लाइटनिंग बोल्ट डीआरएल और डिजिटल कलर मीटर, चार राइडिंग मोड्स मिलते है Bajaj Pulsar NS400Z में रेन, रोड, स्पोर्ट और ऑफ-रोड एबीएस के साथ, यूएसडी फोर्क सस्पेंशन, ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्यूल चैनल एबीएस.
इस बाइक का सिटींग पोस्चर बहोत ही मस्त है कम्फर्टेबले है सिटी राइड्स के लिए. बात करे पावर की तो लिक्विड-कूल, 4V, DOHC 373cc इंजन 40 हॉर्स्पोवेर @8800 rpm और 35Nm टॉर्क @6500 rpm, गज़ब का पावर-टू-वेट रेश्यो है. 6 स्पीड मैन्युअल गियर, 12 लीटर फ्यूल टैंक, 35kmpl की माइलेज बाइक का कुल वजन 174kg है.
ये भी पढ़े : 2024 की अपकमिंग New Bike लांच हो रही है Kawasaki, BMW और Bajaj की तरफ से।
Triumph Speed 400

Triumph कंपनी की हाल ही में लांच हुई Triumph Speed 400 इस बाइक के लांच होने के बाद इंडियन मार्किट में धूम मचा रही है काफी लोग पसंद कर रहे है इस बाइक को इसीलिए यह हमारे Best 400cc Bikes in India के लिस्ट में दूसरे नंबर पे है इस बाइक की कीमत Rs 2,34,497 एक्स-शोरूम इंडिया, यह मोटरसाइकिल में दो मॉडल आते है Speed 400 और Scrambler 400 X इस बाइक की बुकिंग काफी तेज़ी से इंडिया में बढ़ रही है.
बाइक लुक्स एक शानदार रेट्रो स्टाइलिंग में आता है Speed 400 में लगा हुआ है लिक्विड-कूल 398.15cc इंजन प्रोडूस 40 हार्सपावर @8000 rpm और 37.5Nm टॉर्क @6500 rpm, स्पीड चारसौ का कुल वजन 176kg है और 13 लीटर के फ्यूल टैंक से 29.8 kmpl की माइलेज इस बाइक की ख़ास बात इसमें है स्टेनलेस स्टील डबल एग्जॉस्ट सिस्टम, यूएसडी फोर्क सस्पेंशन, एनलोगे स्पीडो मीटरऔर ड्यूल चैनल एबीएस।
ये भी पढ़े : 5 सबसे अच्छी Affordable Electric Scooter जिसकी रेंज मिलती है 100km से भी ज़्यादा।
KTM 390 Duke

400cc Bikes in India की लिस्ट में तीसरे अस्थाननपे है KTM Duke 390 अपने कातिल नेकेड लुक्स और इंजन परफॉरमेंस से जानी जाती है यह नेकेड स्पोर्ट बाइक, दो कलर में उपलध है अटलांटिक ब्लू और इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज बाइक की कीमत Rs 3,12,461 एक्स-शोरूम, पावर के मामले में कोई मुक़ाबला नहीं है इस बाइक का, 399cc लिक्विड-कूल इंजन प्रोडूस करता है 46 हार्सपावर और 39Nm टॉर्क कमाल की पावर और मखन अक्सेलरेशन, फीचर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एल्युमीनियम स्विंग आर्म और लांच कण्ट्रोल, 15 लीटर के फ्यूल टैंक से 30kmpl माइलेज, 6-स्पीड नामुअल गियर बाइक का कुल वजन 168kg।
Aprilia RS 457

हाल ही में लांच हुई Aprilia RS457 हमारे 400cc Bikes in India लिस्ट की चौथे नंबर की बाइक कीमत शुरू होती है Rs 4,15,984 एक्स-शोरूम, क्या लुक्स है इस बाइक के फूल फेरिंग स्पोर्ट बाइक तीन कलर में आती है रेसिंग स्ट्रिप, प्रिस्मैटिक डार्क और ओपलेसेन्ट लाइट, 457cc पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन मैक्स पावर 47 हार्सपावर @9,400 rpm और 43.5 Nm टॉर्क @6,700rpm, फ्यूल टैंक है 13 लीटर का और बात करे फीचर की आगे की ओर 41mm यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और पीछे में मोनोशॉक प्रे-लोड अडजस्टेबले 130mm व्हील ट्रेवल सस्पेंशन, डिजिटल मीटर, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, क्विक-शिफ्टर और ड्यूल चैनल एबीएस बाइक का कुल वजन 159kg है।
Yamaha YZF R3

हमारे लिस्ट के पांचवे अस्थान पे आती है Yamaha YZF R3 इस बाइक पगलपन इंडियन में अलग ही किस्म का है युवाओ में बहोत ज़्यादा फेमस है यह बाइक इस बाइक की कीमत Rs 4,64,900 एक्स-शोरूम थोड़ा सा ओवर प्राइस है YZF R3 में आता है जापानीज टेक्नोलॉजी का फोर-स्ट्रोक डबल सिलिंडर लिक्विड-कूल 321cc इंजन बनाता है 42 हॉर्सपावर @10,750 rpm और 29.5 Nm टॉर्क @9,000 rpm, 14 लीटर फ्यूल टैंक, 29 kmpl माइलेज 6-स्पीड मैन्युअल गियर आता है।
बात करे फीचर्स की तो स्लिम एंड लाइट वेट चेसी, 37mm यूएसडी फोर्क्स, ड्यूल चैनल एबीएस, एडवांस डिजिटल स्पीडोमीटर और सभी लाइट्स एलईडी है.
ये भी पढ़े : BMW 5 Series Long Wheelbase Launching in India on 24 July
अक्सर पूछे गए सवाल :
1. Bajaj Pulsar NS400Z Price in India क्या है?
Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत Rs 1,85,000 (एक्स-शोरूम) है।
2. Triumph Speed 400 Price in India क्या है?
Triumph Speed 400 की कीमत Rs 2,34,497 (एक्स-शोरूम) है।
3. KTM Duke 390 Price in India क्या है?
KTM Duke 390 की कीमत Rs 3,12,461 (एक्स-शोरूम) है।
4. Aprilia RS 457 Price in India क्या है?
Aprilia RS 457 की कीमत Rs 4,15,984 (एक्स-शोरूम) है।
5. Yamaha YZF R3 Price in India क्या है?
Yamaha YZF R3 की कीमत Rs 4,64,900 (एक्स-शोरूम) है।