5.49 लाख में मिलेगा Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन, छोटी कार, बड़ा धमाका 1

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती आये दिन मार्केट में कोई ना कोई न्यू कार लेकर पेश होती है। इसके अलावा मारुती की जो पुरानी कार है उनको भी अपडेट वर्जन के साथ समय समय पर पेश करती है। इससे ग्राहक मारुती के साथ जुड़े रहते है। अब इन दिनों मारुती ने अपनी Maruti Ignis कार को रेडिएंस एडिशन के साथ पेश किया है जो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा फीचरलैस होने वाली है। दिलचस्प बात यह है की इस बार मारुती ने Maruti Ignis को बजट फ्रेंडली कीमत के साथ पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 5.49 लाख के करीब होने वाली है। आइये न्यू Maruti Ignis के बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देते है।

Maruti Ignis में मिलने वाले फीचर्स

न्यू Maruti Ignis में मिलने वाले फीचर्स की जाए तो इसमें टॉप लेवल के एडवांस फीचर्स मारुती ने दिए है। अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राईवर सीट एडजेस्टेबल, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, रियर पाकिंग कैमरा, एयर बैग्स, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे ऑटोमेटिक सिस्टम मिलने वाले है। जो कार की सुविधाजनक बनाते है।

Maruti Ignis इंजन और माइलेज

Maruti Ignis में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने पावरफुल दमदार इंजन दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 1.2 लिटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है। जो 83ps का पॉवर और 113 nm का टार्क जनरेट करता है। इस कार में मिलने वाले इंजन में 5 स्पीड गियर बोक्स जोड़ा गया है। जो मैनुअल गियरबोक्स होगा। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो इसमें आपको 20 kmpl का शानदार माइलेज मिल जायेगा। इस कार की एक खूबी यह है सस्ते प्राइस में ग्राहकों को फीचर्स, इंजन और माइलेज सबकुछ तगड़े लेवल का मिल जाता है।

Maruti Ignis कीमत

भारत में Maruti Ignis की शुरुआती एक्स शो-रूम प्राइस 5.49 लाख रूपये के करीब है। आप चाहे तो Maruti Ignis को EMI पर भी खरीद सकते है। Maruti Ignis के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुती के शो-रूम में विजिट करे।

 

 

 


  • Traffic Challan: जूते की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर वाहन चलाने पर कटेगा मोटा चलान, जानें इसके पीछे का कारण
  • 5.49 लाख में मिलेगा Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन, छोटी कार, बड़ा धमाका
  • सनरूफ वाली सबसे सस्ती कार, Maruti, Hyundai, Kia, MG तक सबकी ये है कीमत
  • आंगनवाङी में निकली 2444 पदों पर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास जल्द करें आवेदन
  • Hero Lectro H8 Electric cycle, बच्चे ही नहीं बूढ़े भी भरेंगे फर्राटे
[ad_2]
Exit mobile version