मारुती की Alto कार आज के समय में काफी पसंद की जाती है। मध्यम वर्गीय परिवार के लिए यह काफी अच्छी मानी जाती है। इसमें आपको काफी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में इसका नाम आता है।
यदि आप भी इस कर को खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां हम Alto कार के एक मॉडल पर दी जा रही जनकारी के बारे में आपको बता रहें हैं। बता दें की जानकारी इस बारे में दी जा रही है की यदि आप सेकेंड हैंड कार को खरीदते हैं तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। बता दें की इस वीडियो को Skcardetail 7 नामक चैनल पर शेयर किया गया है।
वीडियो में बताई जानकारी
वीडियो में बताया जा रहा है की यदि आप सेकेंड हैंड गाडी को खरीदते हैं तो सबसे पहले बॉडी लाइन पर ध्यान दें की वह वैसी ही है जैसी की कंपनी से आती है अथवा वैसी नहीं है। इसके अलावा आप गाडी की रूफ को ध्यान से देखें की वहां कोई डेंट तो नहीं है। इसके बाद में आपको गाडी को चारों और चेक करना होता है की वहां कोई डेंट तो नहीं है।
यह भी ध्यान रखें की गाडी पूरी तरह से पेण्ट नहीं होनी चाहिए यदि गाडी पूरी तरह से पेण्ट है तो इसका मतलब होता है की गाडी काफी ज्यादा डैमेज है। इस प्रकार की गाड़ी की कीमत काफी कम लगती है। इसके अलावा आपको डोर की रबड़ को निकाल कर उसके स्पॉट देखने होते हैं क्योकि ये चीज कंपनी से ही आती है। गाडी इंजन आयल जरूर चेक करें की वह ब्लैक तो नहीं है। इन सभी के अलावा आप गाडी के नीचे के चैम्बर को जरूर चेक करें की तो नहीं कर रहा है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
गाड़ी के अंदर बैठकर आप गाडी के मीटर को जरूर चेक करें। इसके अलावा आप ध्यान दें की गाडी के साइलेंसर से किस प्रकार स्मोक आ रहा है। यदि वहां से ब्लैक स्मोक आ रहा है तो गाडी के इंजन में समस्या की संभावना होती है। अतः इस चीज पर ध्यान दें। इसके अलावा आप गाडी के पिकअप को जरूर चेक करें। इसके अलावा ब्रेकिंग तथा स्पीडोमीटर को भी चेक करें। इस प्रकार से यदि आप इन चीजों को चेक करते हैं तो आप धोखा खाने से बच सकते हैं।