450 किमी रेंज वाली MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार, कितनी है कीमत 1
कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स एक से बढकर एक कार निर्माण करती है। कंपनी कोई भी कार को काफी अच्छा लुक देने में प्रचलित मानी जाती है। एमजी मोटर्स की आप कोई भी कार पकड के देख लो लुक और डिजाइन अच्छी अच्छी कार की कमर तोड़ के रख देती है। लेकिन इन दिनों कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमजी मोटर्स MG Cyberster कार भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। यह कार अन्य कार की तुलना में कुछ ख़ास होने वाली है। आइये इस कार के बारे में डिटेल्स में जानते है।
MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार है ख़ास
एमजी मोटर्स की MG Cyberster इलेक्ट्रिक इस कंपनी की ख़ास कार होने वाली है। कंपनी की यह एक मात्र ऐसी कार होगी जो 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इस कार में दो लोग ही सवारी कर पाएगे। लेकिन माना जा रहा है की इस कार में बैठने के बाद आपको सुकून मिलेगा। इसके अंदर से आपको जबरदस्त तगड़े लेवल का इंटीरियर मिलने वाला है। यह कार फीचर्स लैस होगी। कंपनी इस कार में कोई कमी रखने वाली नही है। इन दिनों इलेक्ट्रिक कार की बोलबाला काफी चल रही है। जिसके चलते एमजी मोटर्स भी इलेक्ट्रिक कार के बारे में सोच रही है। लेकिन यह कार अन्य कार की तुलना में काफी यूनिक होने वाली है।
MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार रेंज
कंपनी का दावा है की MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 450 किलोमीटर की दुरी तय करेगी। यह कार 510bhp का पॉवर जनरेट करने वाली होगी। MG Cyberster कार जितना तेजी से स्पीड पकड़ेगी उतना अभी तक किसी स्पोर्ट्स कार में आपको देखने को नही मिल होगा। भारतीय बाजार में आने के बाद यह कार स्प्रोर्ट्स कार को टक्कर देने वाली मानी जायेगी।
MG Cyberster कीमत
अगर बात की जाए इस कार की कीमत के बारे में तो कंपनी ने अभी तक कीमत के बारे में कोई खुलासा नही किया है। लेकिन माना जा रहा है की यह कार ज्यादा मंहगी नही होगा। भारतीय बाजार में अन्य कंपनी की इलेक्ट्रिक कार भी मौजूद है। तो प्रतिस्पर्धी को देखते हुए। कंपनी मार्केट में चल रहे रेट अनुसार ही कार की कीमत तय करेगी।