Upcoming Tata HBX Spotted रोड पे टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा की सबसे छोटी एसयूवी।

[ad_1]
Tata HBX Spotted रोड पे टेस्टिंग के दौरान :
Tata HBX Spotted रोड पे टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा की सबसे छोटी एसयूवी : टाटा मोटर्स ने गए साल मार्च 2021 में कन्फर्म किया था के आने वाले साल में वह HBX कॉम्पैक्ट एसयूवी लांच करेंगे, हाल ही में रोड पर टेस्टिंग करते दौरान दिखी टाटा की मिनी एसयूवी Tata HBX.
इस SPY इमेज में दिख रहा है HBX के इंटीरियर में मिल सकता है तीन-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टेरिंग व्हील इस्पे लगे है क्रूज कंट्रोल, फीचर बटन, हॉर्न, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोकि Tata Altroz द्वारा लिया गया है इसके अलावा इंटीरियर में देखने को मिलता है इंफोटेनमेंट सिस्टम टच-स्क्रीन के साथ और रेक्टेंगल शेप में AC ब्लोवेर्स।

इस SPY फोटो के मुताबिक लगता है HBX के एक्सटेरियर में मिलेगा स्प्लिट हेडलाइट, एलईडी डीआरएल (डेटाइम-रनिंग लाइट), हलोजन हेडलैंप इसके अलावा देखने को मिल सकता है ड्यूल-टोन एलाय व्हील्स और पीछे के बम्पर पे माउंटेड नंबर-प्लेट, रिफ्लेक्टर्स, प्लास्टिक के व्हील आर्चेस और क्लैडिंग।
ये भी देखे : 2024 की सबसे किफायती In-Line 4 सिलिंडर Super Bike, जानिए कीमत।
बात करे HBX के पावर्स की तो अनुमान है की हुड के निचे मिलेगा 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैन्युअल गियर और AMT यूनिट, लांच के बाद Tata HBX के कॉम्पिटिटर Maruti Suzuki Ignis और Mahindra KUV100 NXT रह सकती है।