35 कोस पर एक लोटा तेल पीने वाली Maruti Celerio अब ठसक से मैदान में उतरी 1
मारुती देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी है। यह कंपनी आये दिन कोई ना कोई गाडी भारतीय बाजार में लेकर आती रही है। इसके अलावा अपनी पुराने गाडियों को भी अपडेट वर्जन के साथ पेश करती रहती है। आप सभी ने मारुती की Maruti Celerio के बारे में तो सुना ही होगा। अब Maruti Celerio धूम मचाने के लिए आ रही है। कंपनी का दावा है एक लोटे पेट्रोल में यानी की 1 लिटर पेट्रोल में यह गाडी 35 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है। इसके अवाला Maruti Celerio के रेट भी काफी कम होने वाले है। आइये Maruti Celerio में मिलने वाले कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।
Maruti Celerio के फीचर्स
Maruti Celerio एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है जो अपने बढ़िया फीचर्स की वजह से जानी जाती है। अगर डिजाइन की बात की जाए तो इसमें 15-इंच के एलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल फॉग लाइट्स, नई ग्रिल और शार्प हेडलैंप्स के साथ स्टाइलिश लुक मिल जाता है। इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट की के साथ पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स एडवांस फीचर्स मिल जाते है। सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा हिल होल्ड असिस्ट AMT वेरिएंट के साथ जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है।
Maruti Celerio दमदार इंजन और माइलेज
अगर बात की जाए इंजन के बारे में तो इसमें कंपनी ने 1.0 लिटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया है। जो 67 ps पॉवर और 89 nm का टार्क जनरेट कर सकते है। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो पेट्रोल वर्जन में 25 kmpl और सीएनजी वर्जन में 35 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करती है।
Maruti Celerio कीमत
Maruti Celerio कार की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में शुरूआती एक्स शो-रूम प्राइस 5.20 लाख रूपये के करीब है।