3 Electric Car Under 10 lakh in 2024 मिलेगी 421km तक की रेंज। –

[ad_1]
यह लिस्ट में हम बात करेंगे 3 Electric Car Under 10 lakh जोकि रहे गई Tata MG मोटर्स की तरफ से।
इंडियन मार्किट में बड़ी ही तेज़ी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल हो रही सभी बड़े और लक्ज़री कार ऑटोमेकर भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़िया बना रहे है आने वाले भविष्यकाल में सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़िया देखने को मिल सकती है, क्या आप भी ढूंढ रहे है बजट में इलेक्ट्रिक कार जो अच्छी खासी रेंज भी देती हो तो यह लिस्ट शायद आपकी मदद कर सकती है बने रहे, इस लिस्ट में हम बात करेंगे बजट में आने वाली बेस्ट 3 Electric Car Under 10 lakh जोकि होगी टाटा पंच ईवी, टाटा टिआगो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी चलिए जानते क्या है फीचर, पावरऔर प्राइस।
MG Comet EV
प्राइस (एक्स-शोरूम) : Rs. 6.99 से 9.40 लाख
गाडी की रेंज : 230 किलोमीटर
सीट कपैसिटी : 2- डोर 4 सीटर
हमारे लिस्ट के बेस्ट 3 Electric Car Under 10 lakh की पहली कार MG Comet EV यह एमजी कंपनी की सबसे छोटी कॉम्पैक्ट कार इलेक्ट्रिक कार है. यह गाडी डिज़ाइन लैंग्वेज काफी फंकी और स्टाइलिश है शहरों में चलने के लिए एक बेस्ट एलेट्रिक कार है बड़े ही आराम से ट्रैफिक में चलेगी, है यह इलेक्ट्रिक कार- एप्पल ग्रीन, स्टेरी ब्लैक, कैंडी वाइट, सिल्वर और ग्रीन के 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है कॉमेट, MG Comet Price in India Rs. 6.99 से 9.40 लाख के बिच है।
बात करे MG Comet EV के बैटरी और परफॉरमेंस की आता है 1 परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर 17.3 (kWh) की बैटरी बनती है मैक्स 42hp कर मैक्स 110Nm टॉर्क, आटोमेटिक है यह कार, बात करे चार्जिंग और रेंज की तोह नार्मल 3.3kW Charge से (0-100%) 7 घंटे में और इसके फ़ास्ट 7.4kW चार्जर से (0-100%) 3.5 घंटे में, फुल चार्ज में मिलेगी 230 किलोमीटर की रेंज।
यह छोटी सी दिखने वाली एमजी कॉमेट ईवी इलेक्ट्रिक कार अंदर से काफी ज़्यादा फीचर से भरी हुइ है गाडी का इंटीरियर अंदर से काफी शांत है फैब्रिक सीट देखने को मिलती है, इस कार में आता i-Smart कनेक्टेड कार फीचर 55+ फीचर के साथ।
Electric Car Under 10 lakh की एमजी कॉमेट ईवी के सेफ्टी और फीचर्स :
- 2 एयरबैग
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
- एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
- ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन)
- हिल होल्ड कंट्रोल
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- 10.25 इंच फ्लोटिंग स्क्रीन
- वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टेरिंग
- लेदर स्टीयरिंग व्हील
- और भी बहोत कुछ
एमजी कॉमेट ईवी का साइज और वजन :
- लम्बाई : 2974 mm
- चौड़ाई : 1505 mm
- हाइट : 1640 mm
- व्हीलबेस : 2010 mm
- वजन : 817 kg
ये भी देखे : 17 जुलाई को होगी लांच – Royal Enfield Guerrilla 450 इतनी है कीमत।
Tata Tiago EV

प्राइस (एक्स-शोरूम) : Rs. 7.99 – 11.89 लाख
गाडी की रेंज : 315 किलोमीटर
सीट कपैसिटी : 5 सीटर
हमारे लिस्ट के बेस्ट 3 Electric Car Under 10 lakh की दूसरी कार Tata Tiago EV टाटा मोटर्स की यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक एक अच्छी चॉइस हो सकती है क्योकि इस कार में सात वैरिएंट्स आते है मीडियम और लोंग बैटरी के ऑप्शन के साथ फ़ास्ट और नार्मल चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है, टाटा टिआगो ईवी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है टोपिकल मिस्ट, सिग्नेचर टील ब्लू, प्रेस्टिने वाइट, डेटोना ग्रे और मिडनाइट, Tata Tiago EV Price in India एक्स-शोरूम Rs. 7.99 – 11.89 लाख के बिच है।
इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी में मिलता है 1 परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर 19.2 kWh – 24 kWh की मीडियम और लोंग रेंज बैटरी, प्रोडूस 60-74hp और 110-114 Nm टॉर्क, बात करे चार्जिंग और रेंज की तो 3.3kW ऐसी होम वाल चार्जर (10-100%) 6.9 घंटे मीडियम रेंज और 8.7 घंटे लोंग रेंज के लिए, फुल चार्ज में देगी 315 किलोमीटर तक की रेंज।
टिआगो इलेक्ट्रिक के इंटीरियर में लेदर सीट्स, शांत केबिन, फ्लैट बॉटम स्टेरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फिनिश, ऐसी वेंट्स और भी बहोत कुछ।
Electric Car Under 10 lakh की टाटा टिआगो ईवी के सेफ्टी और फीचर्स :
- EURO NCAP 4-स्टार रेटिंग
- 2 एयरबैग
- IP 67 बैटरी पैक और मोटर
- Z Connect कार फीचर
- एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
- ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन)
- रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर के साथ
- टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम (TPMS)
- पुश स्टार्ट स्टॉप बटन
- क्रूज कंट्रोल
- ऑटोमेटिक एसी टेम्परेचर कंट्रोल
- और भी बहोत कुछ
टाटा टिआगो ईवी का साइज और वजन :
- लम्बाई : 3769 mm
- चौड़ाई : 1677 mm
- हाइट : 1536 mm
- व्हीलबेस : 2400 mm
- वजन : 1,150kg
ये भी देखे : यह रही Best Compact SUV in India अंडर 20 लाख।
Tata Punch EV

प्राइस (एक्स-शोरूम) : Rs. 10.99 – 15.49 लाख
गाडी की रेंज : 315-421 किलोमीटर
सीट कपैसिटी : 5 सीटर
हमारे लिस्ट के बेस्ट 3 Electric Car Under 10 lakh की तीसरे Tata Punch.EV “Acti.ev” प्लेटफार्म पे बानी है,इस गाडी की मज़बूती डिज़ाइन स्टाइलिश बिलकुल फ्यूचरिस्टिक लगता है मिलता है स्मार्ट डिजिटल डीआरएल लाइट इसी लाइट में जुड़ा है एलईडी टर्न इंडिकेटर और एलईडी फोग लैंप साथ ही में सामने की ओर मिलता चार्जिंग पॉइंट फीचर से भरी हुई इलेक्ट्रिक कार और कमाल की मिलती है ड्राइविंग रेंज, Tata Punch EV Price in India एक्स-शोरूम Rs. 10.99 – 15.49 लाख के बिच है। ।
पंच ईवी में आता है 1 परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर और दो बैटरी ऑप्शन उपलब्ध है 25 kWh मीडियम रेंज और 35 kWh लोंग रेंज जो प्रोडूस करती है 80-121 hp और 114-190 Nm टॉर्क इसके अलावा ऐसी होम वाल चार्जर (10-100%) 9.4 घंटे मीडियम रेंज और 13.5 घंटे लोंग रेंज के लिए और डीसी फ़ास्ट चार्जर (10-80%) सिर्फ 56 मिनट में फूल चार्ज में देती है 315-421 किलोमीटर की रेंज।
पेंच ईवी के इंटीरियर में मिलता है आराम दायक अडजस्टेबले सीट्स, ऐसी वेंट्स, 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम “हरमन” द्वारा इसके अलावा डिजिटल ओड़ो मीटर दिखता जानकारी।
Electric Car Under 10 lakh की टाटा पंच ईवी के सेफ्टी और फीचर्स :
- 6-एयरबैग्स
- वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स
- 360 डिग्री कैमरा
- हिल डिसेंट कंट्रोल
- हिल होल्ड कंट्रोल
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- ISOFIX चाइल्ड सीट
- चारो टायर में डिस्क ब्रेक्स
- मल्टीप्ल वॉइस सपोर्ट
- एम्बिएंट लाइट
- ड्राइविंग मोड : ईको, सिटी, स्पोर्ट
- 16 इंच डायमंड कट एलाय व्हील
- और भी
टाटा पंच ईवी का साइज और वजन :
- लम्बाई : 3857 mm
- चौड़ाई : 1742 mm
- हाइट : 1633 mm
- व्हीलबेस : 2445 mm
- वजन : 1,340kg
ये भी देखे : Rs 1.50 लाख का डिस्काउंट – Maruti Suzuki Jimny 5-Door Price in India
यह रहा 3 Electric Car Under 10 lakh का कम्पेरिज़न टेबल :
फीचर | MG Comet EV | Tata Tiago EV | Tata Punch EV |
---|---|---|---|
मोटर टाइप | Permanent Magnet Synchronous Motor | Permanent Magnet Synchronous Motor | Permanent Magnet Synchronous Motor |
बैटरी कैपेसिटी | 17.3 kWh | 19.2 kWh – 24 kWh (Medium and Long Range) | 25 kWh (Medium Range), 35 kWh (Long Range) |
हार्सपावर (hp) | 42 hp | 60-74 hp | 80-121 hp |
टॉर्क (Nm) | 110 Nm | 110-114 Nm | 114-190 Nm |
ट्रांसमिशन | Automatic | Automatic | Automatic |
चार्जिंग टाइम (Normal) | 3.3 kW Charge: 7 hours (0-100%) | 3.3 kW AC Home Wall Charger: 6.9 hours (Medium Range) | 3.3 kW AC Home Wall Charger: 9.4 hours (Medium Range) |
8.7 hours (Long Range) | 13.5 hours (Long Range) | ||
चार्जिंग टाइम (Fast) | 7.4 kW Charger: 3.5 hours (0-100%) | 7.2 kW Charger: 3.6 hours (0-100%) | DC Fast Charger (10-80%): 56 minutes |
रेंज (फुल चार्ज) | 230 km | 315 km | 315-421 km |