250cc इंजन वाली बाइक के साथ Royal Enfield की धमाकेदार एंट्री, जानिए कब होगी पहली राइड 1
बाइक बुलेट के मामले में रॉयल एनफील्ड अपनी अलग ही एक पहचान है। देश के युवाओ की रॉयल एनफील्ड पहली पसंद मानी जाती है। आपने अभी तक रॉयल एनफील्ड 350cc इंजन के साथ देखि होगी। लेकिन अब कंपनी कुछ दिन बाद रॉयल एनफील्ड 250cc इंजन के साथ पेश करने वाली है। इस बुलेट की कीमत कम होगी ऐसा माना जा रहा है। जिन लोगो को रॉयल एनफील्ड की ही बाइक लेनी है लेकिन उमसे इंजन का पॉवर कम होना चाहिए। तो ऐसे में रॉयल एनफील्ड 250cc इंजन वाली ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आइये इस बाइक में आपको क्या देखने को मिल सकता है जान लेते है।
रॉयल एनफील्ड 250cc का होगा इंजन
वैसे तो कंपनी पिछले कई साल से रॉयल एनफील्ड 250cc इंजन वाली बाइक लाने के बारे में सोच रही है। लेकिन अभी तक कुछ महत्वपूर्ण फैसला नही लिया गया था। लेकिन अब इंतजार खत्म हो चूका है। अब कंपनी ने रॉयल एनफील्ड 250cc इंजन वाली बाइक लॉन्च करने के लिए हरी झंडी दे दी है। बहुत ही जल्दी आपको भारतीय सडको पर रॉयल एनफील्ड 250cc इंजन वाली बाइक दौड़ती हुई नजर आएगी।
कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी रॉयल एनफील्ड 250cc बाइक को सीधे साधे आर्किटेक्चर के साथ पेश करने वाली है। इस बाइक में 250cc का इंजन होगा। इसके अलावा लिक्विड कुल्ड शेरपा 450 की जगह पर 350cc एयर कूल्ड मोटर का यूज हो सकता है।
कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत
रॉयल एनफील्ड 250cc इंजन वाली बाइक कब तक लॉन्च हो सकती है इस बारे में कंपनी ने कुछ कंफर्म नही किया है। लेकिन इतना है की कंपनी ने रॉयल एनफील्ड 250 को हरी झंडी दे दी है। इसका मतलब यह है की इस बाइक पर काम शुरू हो चूका है और बहुत ही जल्दी रॉयल एनफील्ड 250 को लॉन्च भी कर दिया जायेगा। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रॉयल एनफील्ड 250 2026 या 2027 की साल में पेश हो सकती है। इसकी कीमत बात की जाए तो अनुमानित कीमत 1।30 लाख रूपये के करीब होगी। यह एक बजट फ्रेंडली बुलेट साबित हो सकती है।