24 हजार में Honda Activa 5G ले जाओ, इतना सस्ता जाने कैसे
होंडा कंपनी का Honda Activa 5G सबसे ज्यादा प्रचलित स्कूटर माना जाता है। हर किसी ने इस स्कूटर को चलाया होगा। लेकिन आप में से काफी लोग ऐसे होगे जिन्होंने अभी तक Honda Activa 5G की एक भी राइड नही ली होगी। आप Honda Activa 5G खरीदने के बारे में भी सोच रहे होगे। लेकिन इसके प्राइस को देखते हुए आपके पैर पीछे खिसक रहे होगे। वैसे अगर Honda Activa 5G के प्राइस की बात की जाए तो भारत में एक्स शो-रूम प्राइस 80,000 रूपये के करीब है। लेकिन आपको सिर्फ 24,000 में Honda Activa 5G मिल जाए तो कैसा रहेगा। आज हम आपके लिए काफी अच्छी डील लेकर आये जिसके तहत आपको सस्ते में होंडा एक्टिवा मिलने वाली है। आइये इस डील के बारे में जान लेते है।
Honda Activa 5G फीचर्स
Honda Activa 5G स्कूटर खरीदने से पहले इसमें मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स के बारे में जान लेते है। ताकि आपको यह स्कूटर खरीदने में और आसानी हो सके। अगर बात की जाए Honda Activa 5G में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको आरामदायक सीट और अंडर सीट बड़ा स्पेस मिल जाता है। जिसमे आप हेलमेट और सामान आदि रख सकते है। इसके अलावा सेल्फ स्टार्ट सिस्टम, अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम, बड़ा पेट्रोल टैंक, ट्यूबलैस टायर, एलॉय व्हील जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स जिसके बारे में अधिकतर लोग जानते ही है।
Honda Activa 5G दमदार इंजन और माइलेज
Honda Activa 5G एक मात्र ऐसा स्कूटर है जो सबसे ज्यादा माइलेज देता है। यह आपको आसानी से 45 से 50 kmpl का माइलेज दे सकता है। इतना अधिक माइलेज अन्य कोई भी स्कूटर नही दे सकता है। इसमें आपको पावरफुल इंजन भी मिल जाता है। लोंग ड्राइव के लिए भी Honda Activa 5G आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है।
Honda Activa 5G कीमत
अगर आप सस्ते में Honda Activa 5G स्कूटर खरीदना चाहते है तो olx पर से खरीद सकते है। यहाँ पर मात्र 24,000 में Honda Activa 5G को सेल के लिए रखा गया है। यह एक सेकंड हैंड स्कूटर होने वाला है। लेकिन काफी टिपटॉप कंडीशन में होगा। यह 2021 का मॉडल है और अभी तक 11,000 किलोमीटर तक ही चला है। आप चाहे तो olx पर विजिट करके इस स्कूटर को अपना बना सकते है।