खाना बनाते समय जब रसोई से आने लगी अजीबों गरीब अवाजें,नजारा देख उड़ गए होश 1

नई दिल्ली। हमारा पूरे दिनभर का काम किचिन में ही रहकर बीत जाता है। रसोई में काम करने के दौरान सबसे ज्यादा खतरा गैस सिलिंडर से रहता है जिसके लीक होने से कब आग लग जाए पता नही नही चल सकता। लेकिन हाल ही में आया एक मामला काफी हैरान कर देने वाला है। जिसमें एक महिला के किचिन के अंदर जाने से अलग तरह की अवाजें सुनने को मिली।
जब उसके रसोई में आ रही अवाजों को बाक परिवार वालों को बताई तो पहले यह अनुमान लगाया गया कि यह अवाज गैस लीक होने की है। लेकिन बदबू ना आने के चलते लोगों ने गैस सिलेडंर को देखना उचित समझा। जैसे ही घर में रखे सिलिंडर को हटाकर देखा तो हर किसी के होश उड़ गए।
दरअसल गैस सिलेडर से आ रही अवाजें गैस लीक की नही बल्कि एक सांप के हिसहिसाने की थी। जो सिलिंडर के निचले हिस्से में बने छोटे से छेद में फंस गया था। सामने सांप को देख तुरंत सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया।
स्नेक कैचर कार्तिक शेखर आचार्य ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि लगातार 2 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को बचा लिया गया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। साथ ही उन्होंने स्लोगन लिखा है, ‘जानवरों को बचाओ, पर्यावरण को बचाओ’।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप कैसे सिलिंडर के छेद में फंसा हुआ है। जिससे बाहर निकालना बेहद मुश्किल है। छूने पर वो अटैक न करें, इसके लिए पहले सांप के उसके मुंह को कपड़े से ढंक कर काला टेप से चिपका दिया गया।
सारे सुरक्षा इंतजाम करने के बाद कार्तिक ने उस सांप को छेद से आगे पीछे करके धीरे-धीरे खींचते हुए बाहर निकाला। जैसे ही सांप बाहर आता है, स्नेक कैचर सांप के मुंह को पकड़ लेते हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है। अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 99 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.।वहीं, 4 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं 19 सौ से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।