20 करोड़ यूनिट सेल कर मचाया धमाल, Nokia के इस फोन ने निकाली Iphone की हेकड़ी 1
आपको पता होगा ही Nokia के फोन्स को हमारे देश में बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जाता है। अपने देखा ही होगा की एक समय पर Nokia के फोन्स का भारतीय मार्केट पर काफी ज्यादा दबदवा था हालांकि मार्केट में एंड्रॉयड तथा आईफोन आने के बाद में Nokia के फोन्स का दबदबा कम होने लगा था। इसके बाद में Nokia को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया था और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में फोन्स को लांच किये। हालांकि बाजार में इन फोन्स को ज्यादा पसंद नहीं किया।
HMD ग्लोबल के पास है अधिकार
आपको बता दें की Nokia के स्मार्टफोन तथा फीचर फोन का अधिकार आज के समय में HMD ग्लोबल के पास में है। बता दें की स्मार्टफोन के क्षेत्र में Nokia अभी तक कोई विशेष कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि Nokia का फीचर फोन के मार्केट में अभी भी दबदवा है। बता दें की Nokia 105 सीरीज के फोन की 20 करोड़ से अधिक यूनिट बिक चुकी हैं। बता दें की यह ग्लोबल मार्केट का आकड़ा है यानी कंपनी से सभी मार्किट में Nokia 105 सीरीज के फोन्स की सेल की है। इसमें Nokia 105 सीरीज के अलग अलग जेनरेशन के फोन्स हैं। बता दें की इसी साल कंपनी ने 20 करोड़ से ज्यादा यूनिट सेल करने का आकड़ा पार कर लिया है।
मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स
आपको बता दें की इस फीचर फोन में UPI [पेमेंट का फीचर दिया गया है। जो की आज के समय में काफी उपयोगी है। इस सीरीज में Unisoc प्रोसेसर को दिया गया है। इस फोन में आपको लंबा पावर बैकअप दिया गया है। जिसके कारण आप काफी लंबे समय तक इस फोन का उपयोग कर सकते हैं। वर्तमान में HMD अपने फोन्स को HMD ब्रांड के नाम से ही उतार रही है। हालही में कंपनी ने HMD 105 को मार्केट में लांच किया है। इस फीचर फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में बाजार में लांच किया है। इसमें कंपनी की और से 1000 mAh की बैटरी दी जाती है। यह रिमूवल बैटरी होती है तथा इस फोन में 4MB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाती है।