1,840 रूपए में पुरानी स्प्लेंडर, सरकार की नीलामी में ऐसे करें आवेदन
Used Car And Bikes: सरकारी कार और बाइक्स की नीलामी साल में 2 बार की जाती है। सरकारी वाहनों में सभी कंपनियों के हर एक मॉडल होते हैं। पुलिस सहित सभी विभागों में सेवा दे चुके वाहनों को नीलाम करने के लिए मोटर गेराज भेजा जाता है। इंडिया में पुरानी कार, बाइक ट्रक और बस खरीदने के लिए बड़े बड़े लोग भी आते हैं। अपनी पसंदीदा जिप्सी के लिए कीमत को काफी बढ़ाया भी जाता है। जिप्सी की शुरुआती बोली 50 हजार से शुरू होकर 2 लाख तक भी पहुँच जाती है। कार और बाइक की कंडीशन पर सब कुछ निर्भर करता है। पुरानी कार को खरीदकर आप अच्छी कीमत में बेच भी सकते हैं।
Used Car And Bikes कार बाइक की नीलामी
कार और बाइक की नीलामी होना आम बात है। सरकारी दफ्तरों में लगने वाली कार और बाइक एक लिमिट अवधि के बाद खड़ी कर दी जाती है। इसके बाद मोटर गेराज को सूचना दे दी जाती है। कुछ कार की कंडीशन सही नहीं होती है। साल के शुरुआत में या नीलामी के तुरंत बाद मोटर गेराज जाने वाली गाड़ियां जाम हो जाती है। काफी समय से नीलामी का इन्तजार कर रही कारें स्टार्ट नहीं हो पाती। खरीदार अपने मिस्त्री को लेकर जा सकता है। पहले कार और बाइक दिखाई जाती है और उसके बाद बोली लगाई जाती है। कार और बाइक की नीलामी से पहले वहां सभी नियम कायदे समझा दिए जाते हैं।
कार को स्टार्ट करके नहीं दिया जाता
नीलामी के लिए लाई जाने वाली कार को खींचकर ही लाया जाता है। चालु कंडीशन में कार किसी भी स्थिति में नहीं रह पाती। उनकी बैटरी ख़त्म हो जाती है। 6 महीने से नीलामी का इन्तजार कर रही कार की बैटरी को कौन चार्ज में लगाएगा। इंडिया में सभी राज्य अपने अपने वाहनो की नीलामी से पूर्व निविदा जारी करते हैं। जिला स्तर पर या संभाग स्तर पर मोटर गेराज विभाग इनकी नीलामी करता है।
नीलामी में भाग लेने का तरीका
मोटर गेराज की आधिकारिक वेबसाइट से या व्यक्तिगत जाकर आप आवेदन पत्र लेकर सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको नियत शुल्क का भुगतान भी करना होता है। शुल्क भुगतान करने के बाद आपको आवेदन का टोकन दे दिया जाता है। उसी टोकन से आप नीलामी में भाग ले सकते हैं। बाइक की कीमत 1500 से लेकर 5000 रूपए तक पहुंच जाती है। नीलामी में अब कोई कबाड़ी भाग नहीं ले सकता। अब नीलामी में एक एक करके वाहनों को नीलाम किया जाता है। स्प्लेंडर को भी आप 1200 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक खरीद सकते हैं। Rajasthan news and jaipur news