18 फीट लंबा कोबरा देख हक्के बक्के रह गए लोग 1
आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि कोबरा देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन जब कोबरा 18 फीट लंबा हो, तो उसे पकड़ना एक्सपर्ट के लिए भी चुनौती बन जाता है। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा नाली में छिपा हुआ है। वीडियो के आखिर में एक व्यक्ति बड़ी फुर्ती और ट्रिक के मदत से कोबरा का फन पकड़ लेता है, लेकिन कोबरा उसके हाथ से लिपटने लगता है। इस वीडियो की जगह की पोषण नहीं हुई है, लेकिन इंटरनेट पर इसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।
यह वीडियो ‘X’ (Twitter) पर स्पैनिश पेज ‘@EnsedeCiencia’ पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक अंडरग्राउंड पाइप के अंदर कोबरा छिपा हुआ है। बीच में करीब एक फीट की खुली जगह से कोबरा नजर आ रहा है। एक्सपर्ट्स ने यहीं से इस घातक सांप को पकड़ने की तैयारी बनाई। जैसे ही सांप अपना शरीर थोड़ा सा मोड़ता है, Rescuer उसे पकड़ लेते हैं। लेकिन कोबरा पूरी ताकत से आगे बढ़ता है और हाथ से फिसलने लगता है।
कोबरा को पकड़ने की कोशिश
वीडियो में आगे, एक्सपर्ट कोबरा के पिछले हिस्से को पाइप से बाहर निकाल लेते हैं, लेकिन उसका सिर अब भी पाइप के अंदर ही होता है। दो एक्सपर्ट मिलकर कोबरा को बाहर खींचने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह हिलता भी नहीं है। कुछ सेकंड बाद कोबरा अपना फन बाहर निकालकर हमला करने की कोशिश करता है। एक्सपर्ट कोबरा का फन पकड़ने की कई बार कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार वह फुफकार देता है। हालांकि, अंत में कोबरा को कंट्रोल कर लिया जाता है, लेकिन इसमें बहुत मशक्कत करनी पड़ी। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “कोबरा को पकड़ने के लिए आपके पास लोहे की नसें होनी चाहिए।”
वीडियो देखकर घबराए नेटिजन्स
आपको बता दें कि भय पैदा कर देने वाला यह वीडियो ‘एक्स’ पर जमकर देखा जा रहा है और इस पर अभी तक 45 लाख से ज्यादा व्यूज (Views) आ चुके हैं। लोग कमेंट में अपना डर जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि किसी ने इस आदमी को समझाया होगा कि कोबरा की रिएक्शन स्पीड इंसान की तुलना में आठ गुना तेज होती है।” एक दूसरे यूजर ने कहा, “यह काम करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत है।”