160cc इंजन के साथ Bajaj Pulsar की धांसू एंट्री, Apache की कर दी छुट्टी

बजाज की पल्सर बाइक का जलवा आज से दस साल पहले भी बरकरार था और आज भी बरकरार है। यह बाइक भारतीय सडको पर लगभग पिछले दस साल से राज कर रही है। आज दिन तक इस बाइक की बिक्री पर कोई खरोच तक नही आई है। इसके पीछे की एक मुख्य वजह है। वजह यह है की कंपनी ने समय समय पर इसको अपडेट किया और लोगो के बीच पेश किया। जब जब अपडेट किया कुछ नया देखने को मिला इसलिए ग्राहक भी इस बाइक को खरीदने से अपने आपको रोक नही पाए।
अब बजाज पल्सर नये रंग और रूप के साथ लोगो के बीच एक बार फिर से पेश हो चुकी है। जिसमे ग्राहकों को एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस बाइक की एंट्री से मानो टीवीएस अपाचे की छुट्टी होने वाली है। आइये न्यू वाली बजाज की Bajaj Pulsar N160 बाइक के बारे में जान लेते है।
Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स
Bajaj Pulsar N160 बाइक राजा बाइक मानी जाती है। इस बाइक के फीचर्स में अगर कंपनी कोई कमी रखती है। तो कंपनी का नामो निशान मिट सकता है। इसलिए कंपनी ने Bajaj Pulsar N160 बाइक में भर भर के फीचर्स दिए है। जैसे की इस बाइक में आपको मस्क्युलर पेट्रोल टैंक, डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, LED हैडलाईट, LED टेल लाईट, सेल्फ स्टार्ट और आरामदायक सीट जैसे दमदार फीचर्स मिल जाएगे। इसके अलावा भी काफी सारे फीचर्स होने वाले है जो इस बाइक को खरीदने के बाद आपको पता चलेगे।
Bajaj Pulsar N160 दमदार इंजन और माइलेज
किसी भी बाइक को खरीदने से पहले उसमे मिलने वाले इंजन और माइलेज के बारे में जान लेना जरूरी होता है। क्योंकि यह दोनों ही बाइक का हार्ट माने जाते है अगर हार्ट ही अच्छा नही होगा तो बाइक क्या ख़ाक अच्छा चलेगी। लेकिन Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको हार्ट यानी की इंजन और माइलेज दोनों ही तंदुरस्त देखने को मिल जाएगे। इसमें आपको इंजन 160cc का मिलने वाला है। कंपनी का कहना है की माइलेज पचास किलोमीटर प्रति लिटर के पार की होगी।
Bajaj Pulsar N160 कीमत
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N160 बाइक की कीमत 1.30 लाख रूपये के करीब रहने वाली है। तो आज ही जाइये और खरीद के लेकर आइये।