16 हजार रुपये गिरे Jawa की इस धाकड़ बाइक के दाम, रॉयल एनफील्ड को सीधे देती है टक्कर

यदि आप बाइक लवर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आपको बता दें की ऑटो मोबाइल कंपनी जावा ने अपनी Jawa 42 बाइक को लांच कर डाला है। बता दें की इस मॉडल में पिछले वेरिएंट के मुकाबले कुछ बदलाव किये गए हैं साथ ही कलर्स में भी कुछ अपडेट किये गए हैं। हालांकि इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइये अब हम आपको इस नए मॉडल के दाम तथा फीचर्स आदि के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दमदार है इंजन

बता दें की जावा 42 बाइक में आपको काफी दमदार इंजन दिया गया है। इसमें आपको 250cc का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन को दिया जाता है। बता दें की यह इंजन 27.32 पीएस पावर और 26.84 न्‍यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इस बाइक में ट्विन एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम भी दिया गया है।

जान लें फीचर्स

इस बाइक में आपको काफी एडवांस स्तर के फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें की इस बाइक में 17 और 18 इंच अलॉय और स्‍पोक व्हील का ऑप्शन दिया गया है। इस बाइक में राउंड हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण इस बाइक को क्लासिक लुक मिलता है। इसके अलावा इस बाइक के दोनों और डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। ड्यूल चैनल एबीएस, असिस्‍ट और स्लिप क्‍लच की सुविधा भी इस बाइक में कंपनी ने दी है। इन सभी के अलावा इसमें डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी आपको दी गई है।

इतनी है कीमत

जावा 42 की कीमत की बात करें तो बता दें की कंपनी की और से इसकी कीमत एक्‍स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये रखी गई है। आपको बता दें की यह नई बाइक अपने पिछले मॉडल की अपेक्षा 16 हजार रुपये सस्ती है। इस बाइक का इंजन काफी शक्तिशाली है और इसमें स्‍पोक व्‍हील भी दिया गया है।


[ad_2]
Exit mobile version