155cc के तगड़े इंजन और स्पोर्टी लुक में आई Hero Hunk 160R, देगी 60 kmpl का जोरदार माइलेज 1
अगर आप स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन वाला कोई बाइक लेने के बारे में सोच रहे है। जिसमे आपको माइलेज भी शानदार मिल जाए तो ऐसे में आप हीरो के Hero Hunk 160R बाइक को चुन सकते है। कंपनी ने अभी अभी इस बाइक को पेश किया है। यह बाइक फीचर्सलैस है और इसमें ग्राहकों की सुविधा के लिए एडवांस लेवल के कडक फीचर्स डाले गए है। Hero Hunk 160R बाइक की कीमत भी काफी किफायती है। यह एक बजट फ्रेंडली स्पोर्टी बाइक होने वाली है। इस बाइक को खरीदने के बाद मानो आपका पैसा वसूल है। आइये Hero Hunk 160R बाइक में मिलने वाले टॉप फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।
Hero Hunk 160R फीचर्स
जब भी आप कोई बाइक खरीदते है तो सबसे पहले आपको उस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेना है। हम भी आपको Hero Hunk 160R बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में आपको बता देते है। अगर बात की जाए Hero Hunk 160R बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको आरामदायक वाइड सीट, डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, सेल्फ स्टार्ट, एलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर जैसे फीचर्स मिल जाएगे। इसके अलावा भी ढेर सारे ऐसे फीचर्स होगे जो आपके राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने वाले होगे।
Hero Hunk 160R इंजन और माइलेज
Hero Hunk 160R बाइक में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने इस बाइक में कडक पावरफुल इंजन प्रदान किया है। जो 160cc का इंजन होने वाला है। आप लोंग ड्राइव पर इस बाइक पर जा सकते है इसमें मिलने वाला इंजन आपका साथ कभी नही छोड़ेगा। इंजन के साथ साथ इस बाइक में माइलेज भी काफी शानदार है। कंपनी का दावा है की Hero Hunk 160R बाइक 55 से 60 kmpl तक आसानी से माइलेज प्रदान कर सकती है।
Hero Hunk 160R कीमत
वही अगर बात की जाए Hero Hunk 160R बाइक की कीमत के बारे में तो हीरो ने इस बाइक की कीमत सिर्फ 1 लाख 50 हजार रूपये रखी है। यह मार्केट में सीधे बजाज की पल्सर से भिड़ने वाली है।