15 हजार में iPhone जैसा फीचर, 108MP कैमरा वाला ये फोन है धमाका
वैसे अगर देखा जाए तो आईफोन की कीमत सातवें आसमान पर होती है। हर कोई आईफोन नही ले सकते है क्योंकि इसकी कीमत बजट से बाहर और काफी महंगी होती है। लेकिन कैसा रहेगा जब आईफोन जैसे लुक और फीचर्स वाला फोन आपको सिर्फ 15000 रूपये में मिल जाए। आज हम इन्फिनिक्स के Infinix Note 40X 5G फोन के बारे में बात करने वाले है। जो हुबहू आईफोन जैसे लुक वाला फोन है। साथ साथ इसमें काफी सारे ऐसे फीचर होने वाले है। जो आईफोन को टक्कर देने वाले होगे। आइये Infinix Note 40X 5G फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Infinix Note 40X 5G के फीचर्स
Infinix Note 40X 5G फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसके अलावा डिस्प्ले 5000 निट्स brightness और 1080X2466 पिक्सल रीजोलुशन देने वाली भी होगी। इसमें आपको तगड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है। Infinix Note 40X 5G फोन मीडियाटेक डाईमेंशन 6300 5G प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। यह फोन डिस्प्ले और प्रोसेसर दोनों में तगड़ा साबित होने वाला है।
Infinix Note 40X 5G कैमरा
Infinix Note 40X 5G फोन अपनी कैमरा क्वालिटी की वजह से ही जाना जाता है। फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 40X 5G फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा।
Infinix Note 40X 5G बैटरी
Infinix Note 40X 5G फोन में कंपनी ने 5000 mAh की बैटरी प्रदान की है। जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है। यह फोन जल्दी चार्ज हो जाने वाला होगा और फुल चार्ज होने के बाद 18 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलेगा।
Infinix Note 40X 5G कीमत
Infinix Note 40X 5G फोन की कीमत की बात की जाए तो इस फोन की कीमत मात्र 15,999 रूपये है। इसमें ग्राहकों को 12 जीबी की रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। जो काफी अच्छा साबित होने वाला है। आप ऑनलाइन ममाध्यम से Infinix Note 40X 5G फोन को खरीद सकते है।