15 दिन में पैसे डबल करने का लोभ देकर फरार हुई चिटफंड कंपनी, किया करोड़ों का घोटाला 1

नई दिल्ली: आज के डिजिटल युग में जैसे-जैसे सुरक्षा के उपाय बढ़ते जा रहे हैं लोगों को बेवकूफ बनाने वाले भी अपना तरीका बदलते जा रहे हैं। थोड़ी सी लापरवाही और ना समझी से ऐसे थकने वालों के चक्कर में पड़कर लोग अपनी जिंदगी भर के कमाई लुटा बैठते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देखने को मिली जहां एक चिटफंड कम्पनी ने 15 दिन में पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ो रुपए का चूना लगा दिया।
शेयर ट्रेडिंग और चिट फंड (Chit Fund Company) के नाम पर आरोपी कंपनी खोल कर लोगों से पैसा जमा कराते, बदले में 10 से 15 दिन के भीतर पैसा डबल करने का लालच देकर उन्हें कुछ समय के लिए वापस भी करते थे। जिससे लोगों का भरोसा बढ़ सके। जिसके बाद जैसे जैसे लोगों का भरोसा बढ़ने लगा, डबल के लालच में पैसा जमा करने वालों की होड़ लग गई। करोड़ों रुपये जमा होते ही फ्रॉड कम्पनी सबका पैसा लेकर फरार हो गई।
अपको बतादे बांगरमऊ थाना क्षेत्र के गंजमुरादाबाद में अरबाज इंटरप्राइजेज के नाम पर चिटफंड कंपनी (Chit Fund Company) खोली गई। फ्रॉड करने की नीयत से कंपनी संचालक ने जमा करने वालों को 15 से 10 दिनों के भीतर पैसे डबल कर लौटने लगे। मोटा मुनाफा पा कर लोगों का लालच बढ़ने लगा। कई महिलाओं ने तो अपनेबघ्ने बेच कर और गिरवी रख कर आइस जमा करने लगी। लोगों का भरोसा बढ़ाने के साथ लोग करोड़ों रुपए चित फंड कंपनी में जमा करने लगे अंत में चित फंड कंपनी के मालिक ने सारा पैसा समेट कर लोगों को चूना लगा दिया।
चित फंड द्वारा लूटपाट की इस घटना से सैकड़ो लोग प्रभावित हुए हैं। कई पीड़ित तो ऐसे भी थे जिनके परिवार में केवल महिलाएं हैं और वह विधवा होकर बच्चे पाल रही हैं लेकिन इन लुटेरों ने ऐसी महिलाओं की भी जिंदगी भर की जमा पूंजी लूट ली अब बच्चे दर-दर भटकने को मजबूर हैं। चिटफंड के नाम पर हुई लूट से नाराज लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और चिट फंड के मालिकों के घर का घेराव किया है।
बांगरमऊ के सीओ अरविंद चौरसिया की माने तो चिटफंड के द्वारा की गई लूट के 4 महीने पहले पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल कर फर्जी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है लेकिन शिकायत करने वाले वापस थाने लौटकर नहीं आए। लेकिन अब सभी मिल कर हंगामा कर रहे हैं।