13वीं राष्ट्रीय जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के लिए उत्तराखंड की टीम रवाना

[ad_1]
NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू
कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School
ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें

वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!

आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील

वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!

वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील

मनीष गौनियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की ओर से सभी को ईद_उल_ अजहा बहुत_ बहुत मुबारक

तजम्मुल हुसैन समाजसेवी (पूर्व प्रधान) शिमला बायपास रोड भुड्डी गांव देहरादून की ओर से सभी को ईद उल अजहा बहुत बहुत मुबारक

देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से उत्तराखंड राज्य की पैरा एथलेटिक्स टीम 13वीं राष्ट्रीय जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के लिए रवाना हुई, यह चैम्पियनशिप 15 जुलाई से 17 जुलाई 2024 तक बेंगलुरु कर्नाटक राज्य के कांतिरावा स्टेडियम में आयोजित होनी है।

उत्तराखंड की टीम में 8 जूनियर पैरा खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं , जिनका नाम है।
1.भारती अग्रवाल , – हरिद्वार , गोला, चक्का फेंक
2.माणिक आर्य, – हरिद्वार , गोला, चक्का फेंक
3.विजय कुमार, – पिथौरागढ़ ,100 mt, लोग जंप
4.गौरव भट्ट, देहरादून , 100mt, गोला फेंक
5.दीपांशु कुमार, टिहरी गढ़वाल , गोला फेंक
6.दीपांशु बिष्ट – पिथौरागढ़ , 1500mt, 400mt
7.अंकुर कोरंगा – उधमसिंह नगर , 400mt
8.प्रदीप चौहान – उधमसिंहनगर, 1500,400 mt,
ये सभी खिलाड़ी आयु, अंडर – 17 /19 में प्रतिभाग कर रहे हैं।
आज पवेलियन ग्राउंड से, संघ की महासचिव अमिता, अध्यक्ष – पैरा एथलेटिक्स एसोसियेशन उत्तराखंड राज्य, कोच आदेश डबराल सहित, समाजसेवी – प्रिया गुलाटी जी ने टीम को शभ:कामनाओ रवाना किया!
कार्यालय – पैरालिंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड राज्य।
69 Views