Fashion

CMF Phone 1 vs Moto G85 5G, आपके लिए दोनों फोन में से कौन सा रहेगा बेस्ट, यहां जानें

CMF Phone 1 vs Moto G85 5G: जुलाई महीने में कई सारे दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. लेकिन दो ऐसे बजट स्मार्टफोन्स हैं जो इस महीने काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं हाल ही लॉन्च हुए CMF Phone 1 और Moto G85 स्मार्टफोन की. आज के लेख में हम इन्हीं दो स्मार्टफोन का कॉम्पैरिजेन करने वाले हैं कि आपके लिए कौन-सा फोन बेस्ट साबित होने वाला है. इसके लिए पढ़ते जाएं यह लेख…

डिस्प्ले और बैटरी

नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ फोन 1 और मोटोरोला जी 85 5जी दोनों ही स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए हैं. मोटोरोला का मोटो जी 85 स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, फ्रंट में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले और मेन कैमरे के लिए सोनी लिटिया सेंसर है. नये Moto G85 5G में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. यह DCI-P3 कलर गैमट के साथ 10-बिट डिस्प्ले वाला हैंडसेट है. Moto G85 5G में 5,000mAh की बैटरी और 33W का चार्जर दिया गया है. वहीं सीएमएफ फोन 1 में 6.67 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है जो 120 हर्ज हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. अगर इस नए फोन की डिजाइन की बात करें तो पीछे की तरफ दो कैमरा का सेटअप है जिसकी पोजिशनिंग वर्टिकल है. फोन दिखने में कुछ नथिंग फोन जैसा ही दिखता है. पर इसमें कुछ अलग से मोडिफिकेशन किए गए हैं. सीएमएफ फोन को पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो टाइप सी फार्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कीमत और डिस्काउंट

मोटो जी85 5जी दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है- 8 जीबी रैम / 128 जीबी जिसकी कीमत 17,999 रुपये और 12 जीबी रैम / 256 जीबी की कीमत 19,999 रुपये है. इसकी बिक्री 16 जुलाई से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला और भारत भर के रिटेल स्टोर पर शुरू होगी. वहीं अगर सीआमएफ फोन 1 की कीमत की बात करें तो यह फोन फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. आप इस फोन के ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इस फोन की ओरिजिलन कीमत 19,999 रुपये है पर फ्लिपकार्ट पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा.

प्रॉसेसर और स्टोरेज

Moto G85 5G में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रॉसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड और 24GB तक की वर्चुअल रैम का इस्तेमाल करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसके साथ कंपनी ने 2 ओएस अपग्रेड और 4 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ एंड्रॉयड 16 में अपग्रेड करने का वादा किया है. वहीं नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ फोन 1 के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6 जीबी का रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है जिससे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस साएमएफ फोन 1 का वजन 197 ग्राम का है. वहीं इसके थिकनेस की बात करें तो 8.2 मिलीमीटर का है. सीएमएफ फोन 1 के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो एक ऑक्टाकोर प्रॉसेसर है. इस प्रॉसेसर की प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.5 गिगाहर्ज की है. वहीं सेकेंड्री और टेर्सेयरी क्लॉक स्पीड को 2 गिगाहर्ज पर फिक्स किया गया है.

कैमरा

Moto G85 5G स्मार्टफोन के फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं. यह फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य Sony Lytia 600 कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड + मैक्रो कैमरा से लैस है. वहीं, फ्रंट में इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो इस ब्रांड और बजट के हिसाब से बड़ी बात है. सीएमएफ फोन 1 के फोटोग्राफी के एंहान्स करने के लिए पीछे की तरफ दो कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो और वाइडएंगल फोटोग्राफी के लिए मौजूद है. सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Moto G85 5G Review: 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ आया Motorola का सस्ता फोन

CMF Phone 1 Review: 16 हजार में CMF का पहला धांसू फोन, 50mp कैमरा और दमदार फीचर्स से लैस

[ad_2]

newspaperportal

An newspaperportal website is a platform dedicated to sharing information, insights, resources, and discussions related to various aspects of education. These websites serve as valuable resources for students, teachers, parents, educators, and anyone interested in learning about different newspaperportal topics.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button