104 का माइलेज देने वाली New Bajaj 115cc Bike

बजाज कंपनी की Bajaj Platina बाइक वैसे भी माइलेज के मामले में तगड़ी मानी जाती है। लेकिन अब कंपनी ने न्यू Bajaj Platina बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। जो गर्दा फाड़ माइलेज देने वाली है कंपनी ने एडवांस टेक्नोलोजी का यूज किया है जिसकी वजह से अब Bajaj Platina और बेहतर बन चुकी है। अगर आप सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक चाहते है तो Bajaj Platina से बेहतर और कोई नही हो सकता है। इसमें काफी कम पेट्रोल की खपत होगी और आपका ढेर सारा पैसा बच जायेगा। दिलचस्प बात यह है की न्यू Bajaj Platina बाइक गरीबो के बजट में भी रहने वाली है। आइये न्यू Bajaj Platina बाइक के बारे में जान लेते है।
न्यू Bajaj Platina बाइक के फीचर्स
न्यू Bajaj Platina बाइक में आपको भर भर के फीचर्स मिलने वाले है। अगर बात की जाए कुछ टॉप फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको अलॉय व्हील्स, सिंगल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, रियर सस्पेंशन, फ्यूल इंजन मेटर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, साइड पैनल कैप और डिजिटल ओडोमीटर जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स होने वाले है जो महंगी रेंज बाइक में मिलते है। अब बजाज प्लेटिना पहले की तरह नही रही है कंपनी ने Bajaj Platina में भरपूर फीचर्स दिए है। जो आपको इस बाइक का मुरीद बना सकते है।
New Bajaj Platina Mileage
न्यू Bajaj Platina में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 115cc का तगड़ा इंजन मिलने वाला है। जो 7500 rpm पर 7.79 bhp का पॉवर और 5500 rpm पर 8.34 nm का टार्क जनरेट कर सकता है। अब इसकी सबसे ख़ास बात देख लेते है जो माइलेज को माना जाता है। अगर आप साफ़ सुथरे ऑन हाइवे पर इस बाइक को राइड करते है तो 80 kmpl का मस्त माइलेज दे सकती है।
New Bajaj Platina Price
न्यू वाली Bajaj Platina की कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की भारतीय बाजार में एक्स शो-रूम प्राइस 74,000 रूपये के करीब है। कम दाम में इतना अच्छा माइलेज देने वाली Bajaj Platina एक मात्र नंबर वन बाइक मानी जा सकती है।